मान-मनव्वल खरीद-फरोख्त का खेल हुआ शुरू

19

चार प्रत्याशियों ने खरीदें नामांकन पत्र

लालगंज (रायबरेली) । ब्लाक प्रमुख चुनाव की रणभेरी बजते ही प्रत्यशी सक्रिय हो उठे हैं। नामांकन पत्र की खरीदफरोख्त भी शुरू कर दी गयी है। चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं।बुधवार को पूर्व विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह की पत्नी एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख कृष्णा सिंह समेत उनकी बहू शिवानी सिंह पत्नी दिव्यांबर सिंह ने एक एक सेट में जबकि गेंगासो निवासिनी रेखा पांडेय पत्नी कमलेश पांडेय व चांदाटीकर निवासिनी ऊषा सिंह पत्नी प्रमोद सिंह ने चार सेट में नामांकन पत्र खरीदा है।इसी के साथ अब बीडीसी की मानमनौव्वल खरीद फरोख्त का खेल भी शुरू हो गया है।

Click