प्रतापगढ़। विकासखंड मान्धाता के ग्राम सभा हरखपुर में चल रही संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञानयज्ञ में कथा व्यास श्री आचार्य विनीत कृष्ण जी महाराज ने कहा कि भागवत श्रवण करने वालों का हमेशा कल्याण होता है मानव को मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है।
उन्होंने दिशा विहीन हो चुके लोगों से भागवत भजन करने और उनमें लीन रहने की सलाह दी भागवत भजन हमें हमेशा सन्मार्ग के पथ पर चलने हेतु प्रेरित करती है इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि मनुष्य के जीवन में एक गुरु का होना बहुत जरूरी है जो अपने ज्ञान के माध्यम से अज्ञानता के अंधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाश कर दे कहावत है कि गुरु करो जानकर और पानी पियो छानकर इसलिए ध्यान रहे कि गुरु बनाते समय सोच समझ तथा जानकर ही एक ही गुरु बनाना चाहिए सद् गुरु ही हमें तार सकते हैं।
उन्होंने कहा कि गुरु आधा अधूरा नहीं होना चाहिए जो स्वयं का भी सुधार नहीं कर सकता वह अपने शिष्य को कैसे तारेगा इसलिए तौल परख कर ही सच्चा गुरु बनाए और सद्गुरु ही हमारा कल्याण कर सकते हैं उन्होंने नियमित पूजा पाठ और व्यक्ति की दिनचर्या पर भी महत्वपूर्ण जानकारी दी।
कथा के दौरान बीच-बीच में भजनों की सुंदर प्रस्तुति पर महिलाओं बालिकाओं ने भावविभोर होकर नित्य किया कथा में प्रतिदिन अलग-अलग यजमानों द्वारा पोथी पूजन आरती कर भगवान सहित कथावाचक का स्वागत सम्मान किया जा रहा है।
इसके पूर्व कुल गुरु भागवत भूषण आचार्य श्री उमापति द्विवेदी जी महाराज ने कहा कि परमात्मा में विश्वास रखते हुए मानव को हमेशा सत्कर्म करते रहना चाहिए। इससे प्रभु की भक्ति बड़े आसानी से पा सकते है और अपने मानव जीवन को सफल बना सकते है।
आपको बता दें कि श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ 1 नवंबर से चल रहा है जिसका समापन 8 नवंबर को होगा जिसके मुख्य यजमान नरसिंह बहादुर सिंह शांति सिंह, व सर्वेश सिंह,मिथिलेश सिंह और राजेश सिंह, वंदना सिंह है इस कथा श्रवण के दौरान हरिवंश सिंह,अशोक पांडेय, रवींद्र सिंह,भुल्लर तिवारी,शत्रुहान सिंह,निरंजन सिंह,इंद्रजीत सिंह,सुधाकर सिंह,रमाशंकर सिंह (फौजी), सतीश सिंह आदि भारी संख्या में श्रोता मौजूद रहे।
रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा