नालियों की सफाई ना हुयी तो उच्चाधिकारियों से शिकायत – राघवेन्द्र सूर्यवंशी
लालगंज, रायबरेली। नगर पंचायत लालगंज में बारिश से पूर्व कराये जाने वाले नाले और नालियों की सफाई का कार्य अधूरा पड़ा है। मानसून सिर पर है, बारिश आते ही नाले उफनेंगे, पानी की निकासी का पुख्ता इंतजाम नहीं होने से लोगों के घरों में दूषित पानी घुसेगा। उक्त आशय का ज्ञापन जिला योजना समिति सदस्य राघवेन्द्र सूर्यवंशी ने अधिशाषी अधिकारी को दिया है। ज्ञापन में तीन दिनों के अन्दर नालों की सफाई न होने पर उच्चाधिकारियों से शिकायत की बात कही गयी है।
जिला योजना समिति सदस्य व सभासद राघवेन्द्र सूर्यवंशी ने कहा कि बारिश में लोगों की समस्याएं बढ़ेंगी। नगर के वार्ड नं. 12 के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय, गुरूद्वारा रोड, घोसियाना, राणा बेनीमाधव मार्ग आदि मोहल्लों में बारिश में जल निकासी की समस्या फिर बनेगी। पानी से सड़कें लबालब हो जाएंगी और गन्दगी सड़कों पर फैलेगी। उन्होने कहा कि दिनांक 25 अप्रैल 2022 को जारी शासनादेश के अनुसार वर्षा ऋतु से पूर्व 31 मई 2022 तक सभी नाले और नालियों का सफाई का कार्य पूर्ण कर जलभराव की स्थिति उत्पन्न न होने देने के स्पष्ट निर्देश जारी किये गये थे। लेकिन नगर पंचायत लालगंज की लचर कार्यशैली के चलते गुरूद्वारा के पास से संघ कार्यालय होते हलीम के पीछे तालाब तक, लखनऊ रोड स्थित नाला, अमरनाथ होटल से संजय गुप्ता के हाता के बगल से नजर के मकान के आगे तालाब तक, मो. नफीस के मकान से नजर के मकान तक तथा इस्माईल हवाईगीर पुलिया से लेकर पाण्डेय कोठी तक व उसके पीछे नाले की सफाई का कार्य अभी तक नहीं किया गया है। जिससे जलभराव की स्थिति फिर बनेगी। श्री सूर्यवंशी ने कहा कि सफाई नायक द्वारा साफ-सफाई के कार्याे में लापवाही बरतने के चलते बारिश में घोसियाना वासियों की मुसीबत का जिम्मेदार नगर पंचायत प्रशासन होगा। उन्होने खेद जताते हुये ज्ञापन में लिखा कि शासनादेश में स्पष्ट निर्देश था कि नालों की सफाई प्रक्रिया को पारदर्शी एवं गुणवत्ता परक ढंग से सम्पन्न कराने हेतु स्थानीय सभासद को भी इसमें सम्मिलित किया जाये एवं माइक्रो प्लान में उनका नाम अंकित किया जाये। लेकिन नगर पंचायत प्रशासन द्वारा ऐसा नहीं किया गया। उन्होने नगर पंचायत प्रशासन को आगाह किया कि तीन दिनों के अन्दर सभी नाले और वार्ड की सभी नालियों की समुचित सफाई और उनकी सिल्ट को उठाकर उचित स्थान पर फेंकने का कार्य नहीं किया गया तो वार्ड की जनता का प्रतिनिधि होने के नाते उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के लिये बाध्य रहूंगा। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
मानसून दस्तक देने वाला फिर भी नहीं हुई नालियों की साफ सफाई
Click