– शिव राज में अधिकारियों के निराले है खेल
चित्रकूट । चित्रकूटधाम में ज्यादातर तीर्थ मध्य प्रदेश के इलाके में है। पिछली बार जब शिवराज सिंह की सरकार थी तो उन्होंने चित्रकूट को पवित्र नगर घोषित कर भारी भरकम बजट दिया था, पर भोपाल से लेकर नगर पंचायत तक के नोकरशाहो और सत्तानसीनो ने बंदर बाट कर डाला। इसके बाद कांग्रेस की सरकार आने पर मोदी सरकार ने इसे मिनी स्मार्ट सिटी बनाकर भी भारी भरकम बजट दिया था। लेकिन कमलनाथ सरकार में हुए काम की पोल तो कईं बार खुल चुकी है। पयस्वनी नदी पर बनने वाले पुल पर दो सूत की सरिया और बाईपास रोड बार बार धंसना इस बात को पुख्ता करता है कि चित्रकूट में बड़े घोटाले हुए है। इस समय बरसात के कारण जहाँ हर सड़क अपनी दुर्दशा बताती है वही सड़क के किनारे दिन भर बदबू मारने वाले कूड़े के ढेर यहाँ के अपवित्र बनाने के अभियान की गवाही देते है।