मारपीट में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान हुई मौत

57

इनपुट – सन्दीप फ़िज़ा

सरेनी (रायबरेली)। सरेनी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत दबंगों की दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही है।आय दिन क्षेत्र में कहीं न कहीं लाॅकडाउन के दौरान भी लडाई झगड़े व मारपीट की घटनाएं सुनने में आ रही हैं।जहां देश में लाॅकडाउन घोषित है, शासन प्रशासन लगातार लोगों से अपने घरों में कैद रखने की अपील कर रहा है ऐसे में सरेनी क्षेत्र के अन्तर्गत लड़ाई झगड़े व मारपीट के मामले यहां के लोगों के लिए आमबात हो गई है।उन्हें इस दौरान प्रशासन का जरा सा भी खौफ नहीं है और वह बेखौफ होकर लडाई झगड़े व मारपीट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां दबंगों की पिटाई से अस्पताल पहुंचे बुजुर्ग की इलाज के दौरान लगभग एक सप्ताह बाद मौत हो गई।मामला सरेनी क्षेत्र के अन्तर्गत पश्चिम ताल मजरे उसुरु गांव का है जहां बीती 20 अप्रैल को रास्ते को लेकर हुए विवाद में दबंगों द्वारा एक ही परिवार के पांच लोगों की लाठी डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी गई थी,जिस संबंध में बीती 20 अप्रैल 2020 को पीड़ित राहुल चौरसिया पुत्र कृपाशंकर चौरसिया द्वारा स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। जिसमें गंभीर रुप से घायल हुए बुजुर्ग कृपाशंकर चौरसिया को सीएचसी सरेनी से जिला अस्पताल और फिर उनकी नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए डाक्टरों द्वारा रेफर कर दिया गया था जहां बीते मंगलवार की देर रात लगभग 10:30 बजे के आसपास डाक्टर द्वारा उनकी मौत की सूचना वहां उपस्थित बुजुर्ग के परिजनों को दी गई।मौत की खबर सुनते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।बुजुर्ग कृपा शंकर चौरसिया के पार्थिव शरीर बुधवार की शाम उनके निज निवास पश्चिम ताल मजरे उसुरु पहुंचा।उल्लेखनीय है कि सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पश्चिम ताल मजरे उसुरू गांव में मामूली बात पर हुए विवाद में चार आरोपियों के खिलाफ अभियोग तो पंजीकृत कर लिया गया था किंतु आरोपी फरार हैं।पीड़ित परिवार से 5 लोग घायल हुए थे जिनमें 2 लोग गंभीर थे। रवि बारी के परिजनों ने विवाद को बढ़ाकर कृपाशंकर के घर पर धावा बोलकर लाठी डंडों से उनकी पत्नी जय देवी व दोनों बेटों राहुल, अमित सहित बहू मुन्नी देवी को जमकर मारा पीटा इससे कृपाशंकर व उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थी और उनके दोनों पुत्रों व बहू को भी चोटें आई थी।कृपाशंकर की मरणासन्न स्थिति देखकर सीएचसी सरेनी से रायबरेली जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था लेकिन कृपा शंकर की नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल से लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया जहां उनका ऑपरेशन हुआ लेकिन बीते मंगलवार की रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।सरेनी पुलिस ने उक्त गांव के रवि शंकर बारी,सूरज बारी,दुर्गा दीन बारी,पुन्नू बारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है किंतु आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।मारपीट में कृपाशंकर चौरसिया बुरी तरह घायल हो गए थे जिनको आनन-फानन में रायबरेली भेजा गया था लेकिन रायबरेली जिला अस्पताल से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया था जहां तकरीबन चले एक सप्ताह ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

बेटे ने पुलिस पर विपक्षियों से मिलीभगत व मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने का लगाया आरोप

उक्त संबंध में मृतक कृपाशंकर चौरसिया के पुत्र अमित कुमार चौरसिया ने सरेनी पुलिस पर विपक्षियों से मिले होने का आरोप लगाया है और कहा कि सरेनी पुलिस विपक्षियों के हांथों बिकी हुई है।साथ ही साथ अमित ने सरेनी पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षियों से मिले होने के कारण उन्होंने विपक्षियों के खिलाफ साधारण धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए सिर्फ खानापूर्ति की है।पीड़ित अमित ने कहा कि मेरे पिता की मौत दबंगों की पिटाई के चलते हुई है,उन्हें कोई बीमारी नहीं थी।पीड़ित अमित ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि मुझे सिर्फ न्याय चाहिए।

क्या कहते हैं क्षेत्राधिकारी लालगंज इंद्रपाल सिंह

उक्त संबंध में जब क्षेत्राधिकारी लालगंज इंद्रपाल सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मृतक कृपा शंकर चौरसिया के पुत्र द्वारा थाना सरेनी में आज प्रार्थना पत्र दिया गया है।प्रार्थना पत्र के आधार पर पूर्व में पंजीकृत किए गए मुकदमे की धाराओं में 304 धारा की बढ़ोतरी कर दी गई है।उक्त मामले से संबंधित दो मुल्जिम पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे और दो मुल्जिमों की गिरफ्तारी शेष है।विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Click