मीना मंच की 51 सुगम कार्यकर्ताओं समेत नौ कन्याओं एवं जिले की विशिष्ट प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

7

रायबरेली-अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल रायबरेली द्वारा स्थानीय दीप पैलेस में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत मीना मंच की 51 सुगम कार्यकर्ताओं सहित नौ कन्याओं एवं जिले की विशिष्ट प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सदर शालिनी प्रभाकर, क्षेत्राधिकारी सदर डॉ अंजनी चतुर्वेदी सहित प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता, जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा, जिला प्रभारी संदीप जैन, प्रदेश मंत्री सोनू वर्मा, जिला महिला प्रभारी पूनम तिवारी आदि ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।स्वागत गीत श्रद्धा चौबे एवं अलका सिंह ने प्रस्तुत किया ।कार्यक्रम में देवी स्वरूपा नौ कन्याओं, वृंदा गुप्ता, तक्षवी अग्रवाल, मान्या मित्तल ,सिद्धीक्षा गुप्ता, शगुन वर्मा, प्रियांशी, मिताली विश्वकर्मा एवं मान्या वर्मा का मुख्य अतिथि द्वारा पूजन करके मंडल की ओर से उपहार भेंट किए गए। साथ ही जिले की विशिष्ट प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने वाली ऐश्वर्या सिन्हा, नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट व कराटे ट्रेनर रूपा गौड़, 2 घंटे की जिलाधिकारी बनाई गई कक्षा आठ की छात्रा मिताली विश्वकर्मा एवं टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में 25लाख रुपए जीतकर जिले का नाम रोशन करने वाली फरहत नाज का सम्मान मंडल द्वारा किया गया।


कार्यक्रम का संचालन करते हुए संदीप जैन ने मिशन शक्ति अभियान में विशिष्ट योगदान देने वाली जिले की 51 मीना मंच की सुगम शिक्षिकाओं का माल्यार्पण एवं प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मान कराया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती शालिनी प्रभाकर ने कहा कि आधी आबादी होने के बावजूद भी अभी तक नारी अपेक्षा के अनुरूप अपना योगदान नहीं कर पा रही हैं , इसके लिए मिशन शक्ति अभियान द्वारा प्रदेश भर में विशेष रूप से बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी सदर डॉक्टर अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने व्यापार मंडल के प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें अन्य ब्लॉक व मंडलों में इसी तरह से भव्य कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा। प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने सभी का स्वागत करते हुए बेटी बेटे में कोई अंतर ना करने की सभी को शपथ दिलाई ।जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छावड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के आयोजन में श्याम सुंदर पांडे, गुरजीत सिंह तनेजा, दुर्गेश वर्मा, महेंद्र अग्रवाल, चंद्र प्रकाश गुप्ता, राजेश अग्रवाल ,सुधा गुप्ता, स्नेह लता त्रिवेदी, मुकेश अग्रवाल आदि का सराहनीय योगदान रहा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click