मेडिकल काॅलेज बाँदा में ऑक्सीजन प्लांट हुआ क्रियाशील

6
रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता

बाँदा:—- राजकीय मेडिकल काॅलेज, बांदा में आज अपरान्ह में पी0एस0ए0 टेक्नालाॅजी पर आधारित आक्सीजन जनरेशन प्लांट 960 एल0एम0पी0 (ली0प्रति मि0) क्षमता के आक्सीजन प्लांट में आक्सीजन जेनरेशन टेस्टिंग जिलाधिकारी बाँदा आनन्द कुमार सिंह के समक्ष की गई ।

राजकीय मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि उक्त प्लांट पी0एस0ए0 टेक्नालाॅजी पर आधारित है। 960 एल0एम0पी0 (ली0प्रति मि0) की क्षमता का प्लांट Rcube कम्पनी के इन्जीनियरों द्वारा इंस्टाॅल कर टेस्टिंग की गई है। उन्होंने कहा कि कम्पनी द्वारा बताया गया कि 93 प्रतिशत शुद्धता की आक्सीजन मरीजो के लिये सुरक्षित है। गाइडलाइन के अनुसार 48 से 72 घण्टे की टेस्टिंग की जायेगी। ऑक्सीजन जनरेशन पीएसए प्लान्ट की क्षमता 60 क्यूबिक मी0/घण्टा है। 24 घण्टे में 1440 क्यूबिक मी0 आक्सीजन तैयार होगी ।

प्रधानाचार्य ने बताया कि आक्सीजन प्लांट से सेन्ट्रल आक्सीजन पाइप के माध्यम से मरीजो की आवश्यकतानुसार बेडो तक ऑक्सीजन मुहैया करायी जायेगी। साथ ही उक्त प्लांट से 24 घण्टें में डी टाइप से लगभग 200 सिलेण्डर पृथक से भरकर स्टोर की जा सकती है। ताकि भविष्य मेें यदि प्लांट में तकनीकी खराबी आयेगी तो इमरजेंसी में भरे हुए सिलेण्डरो का प्रयोग किया जायेगा। वर्तमान में मेडिकल कालेज में 1000 डी टाइप के सिलेण्डर उपलब्ध है। साथ ही कहा गया कि मरीजो के ऑपरेशन के समय आक्सीजन सिलेण्डरो के माध्यम से प्रयोग किया जाता था परन्तु प्लाण्ट क्रियाशील होने के बाद आक्सीजन पाइप लाइन के माध्यम से आक्सीजन मिलेगी जिससे आपॅरेशन में आसानी होगी। प्लांट क्रियाशील होने से मैनपावर की आवश्यकता कम होगी। प्लांट लगने से आक्सीजन न मिलने से होने वाली मृत्यु दर में कमी आयेगी।

इस दौरान प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल काॅलेज डा0 मुकेश यादव, डिप्टी कलेक्टर अवधेश निगम, कार्यदायी संस्था यू0पी0पी0सी0एल0 के प्रोजेक्ट मैनेजर मनोज कुमार, Rcube कम्पनी के इलेक्ट्रीकल इं0 कार्तिके एवं मैकेनिकल इं0 विधान सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Click