मेधावी छात्रों की नहीं रुकेगी आगे की पढ़ाई

34
  • छात्रवृत्ति देने को आगे आया अवादा फाउंडेशन

  • मेहंदीगंज में बच्चों को पढ़ने के लिए किया गया प्रेरित

वाराणसी। मिर्जामुराद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांसद आदर्श गांव नागेपुर और जयापुर के छात्रों को अवादा फाउंडेशन की ओर से स्कॉलरशिप देने की शुरुआत रविवार को की गई। मेहंदीगंज के शिवचरण स्मारक इंटर कॉलेज में समारोह आयोजित करके चयनित बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई।

अवादा फाउंडेशन की अध्यक्ष रीतू पटवारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के जो बच्चे 12 पास करके आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते थे उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए स्कॉलरशिप देने का प्रयास किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रथम सांसद आदर्श गांव के होनहार छात्रों को भी इस योजना में लिया गया है।

जयापुर के दिव्य करण पटेल ने यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा में जिले में स्थान प्राप्त किया था उसे स्कॉलरशिप दे करके कोटा राजस्थान में आईआईटी की तैयारी कराया जा रहा है। स्कॉलरशिप कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज जक्खिनी, केवीएस स्कूल मेहगांव,शिवचरण स्मारक इंटर कॉलेज मेहंदीगंज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के बच्चों को भी लिया गया है। अन्य बच्चों को भी इस योजना के तहत चयनित करके आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया जाएगा।

बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी आराजी लाइन शशिकांत श्रीवास्तव ने इस प्रयास की सराहना की।

खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बच्चे छात्रवृत्ति के द्वारा अच्छी शिक्षा ग्रहण करके देश के विकास में सहभागी बनेंगे।सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन शिवचरण स्मारक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने किया।इस दौरान अवादा फाउंडेशन के स्कॉलरशिप योजना से जुड़े अधिकारी भी उपस्थित रहे।

इन बच्चों को दी गई स्कॉलरशिप

स्कॉलरशिप पाने वालों में दिव्य करण पटेल,विकास कुमार प्रजापति शिवानी पटेल आर्यन पटेल कृति मिश्रा रिया सिंह सरोजा देवी वैशाली गुप्ता खुशी वर्मा आदि है। स्कॉलरशिप प्राप्त करने के बाद बच्चे खुश थे। बच्चों के अभिभावकों ने आवादा फाउंडेशन के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।

राजकुमार गुप्ता

Click