मो. सैफ ने 92.6% अंकों के साथ किया आरबीपीएस टाॅप, शत-प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

15

कुलपहाड ( महोबा ) नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल के छात्र मो. सैफ मंसूरी ने 92.6% अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है। जबकि 92.4% अंकों के साथ पवित्र सिंह दूसरे स्थान रहा।

सीबीएसई बोर्ड द्वारा बुधवार को जारी परिणाम के तहत रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत – प्रतिशत रहा। विद्यालय से 39 छात्र – छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में प्रतिभाग किया था जिसमें सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे।

विद्यालय के प्रिंसिपल अमित अग्रवाल के अनुसार मो. सैफ मंसूरी ने ९२.६% अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है जबकि पवित्र सिंह ९२.४ % अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा. आकर्षित अग्रवाल 88.8% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। तौहीद उमर बख्श ने 87.2% अंकों के साथ चौथा , भुवनेश रिछारिया 86.8% अंकों के साथ पांचवे , निखिल सिंह ने 85.6% अंकों के साथ छठवां , 85.4% अंकों के साथ राज मिश्रा ने सातवां , 85% अंकों के साथ अजय कुमार ने आठवां , 84.6% के साथ सुभाष सिंह तोमर ने नवां एवं 84% अंकों के साथ ध्रुव राठौर ने दसवां स्थान हासिल किया . सौरभ यादव ने 82.4% , अपू्र्वा गुप्ता और आयुष तिवारी ने 81.2% , हरेन्द्र भूषण ने 81% व हिमांशु चौरसिया ने 80.4% अंक हासिल किए।

प्रिंसिपल अमित अग्रवाल के अनुसार १३ छात्रों ने ८० फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं। उन्होंने सभी छात्रों को शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी है।

मो. सैफ मंसूरी आरबीपीएस – ९२.६%

पवित्र सिंह आरबीपीएस – ९२.४%

आकर्षित अग्रवाल आरबीपीएस – ८८.८%

तौहीद उमर बख्श – आरबीपीएस – ८७.२%

भुवनेश रिछारिया – आरबीपीएस – ८६.८%
Click