रायबरेली। केंद्र की मोदी सरकार के ऐतिहासिक 9 वर्ष पूर्ण होने पर भा.ज.पा. संगठन द्वारा पूरे देश में एक साथ एक माह 30 मई से 30 जून तक महासंपर्क अभियान चलाया जाएगा, इस महासंपर्क अभियान के तहत केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
उक्त बातें आज रायबरेली लोकसभा-36 के प्रभारी व यू०पी०सी०एल०डी०एफ० के राज्यमंत्री स्तर के चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने संगठन की बछरावां भाजपा कार्यालय में हुई बैठक के दौरान कही है।
कार्यसमिति बैठक मे बतौर मुख्य अतिथि श्री तिवारी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 30 मई को सफलतम गौरवशाली नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रारम्भ होने वाले महासंपर्क अभियान के विभिन्न आयामों को सफल बनाने के लिए पार्टी के जिला पदाधिकारियों व नेताओं को इस अभियान में जिम्मेदारी सौंपी है।
उन्होंने बताया कि संगठन की योजनानुसार रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में महासंपर्क अभियान के अन्तर्गत प्रेस-वार्ता, रायबरेली लोकसभा की सभी विधानसभाओं में वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक, लोकसभा स्तर पर प्रबुद्ध सम्मेलन, लोकसभा स्तर पर सोशल मीडिया वालंटियर, लोकसभा स्तर पर व्यापारी सम्मेलन, लोकसभा क्षेत्र में केन्द्र सरकार की योजना से विकसित विकासतीर्थ का अवलोकन, रायबरेली लोकसभा की सभी विधानसभाओं में संयुक्त रूप से भाजपा के सभी मोर्चों का सम्मेलन, लोकसभा स्तर पर विशाल जनसभा का आयोजन, सम्पर्क से समर्थन कार्यक्रम, सभी पांचों विधानसभाओं में लाभार्थी सम्मेलन, 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा शक्ति केंद्र स्तर पर योग कार्यक्रम है।
केंद्र की मोदी सरकार व उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की लाभकारी योजनाओं से लाभान्वित नागरिकों से 21 से जून 30 तक घर घर सम्पर्क अभियान के तहत सभी विधानसभाओं में बूथ स्तर पर मतदाताओं से संपर्क करने जैसी कई योजना बनाई गई है। 25 जून को मन की बात और 23 जून को आजाद भारत के प्रथम बलिदानी डा०श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वर्चुअल संबोधन कार्यक्रम को रायबरेली लोकसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर सुना जायेगा।
श्री तिवारी ने कहा कि योगी सरकार की लाभकारी योजनाओं से लाभान्वित मतदाताओं का एक तरफा मत रूपी आशीर्वाद मिलने के कारण पहली बार रायबरेली लोकसभा क्षेत्र की 6 नगर पंचायतों में से 5 नगर पंचायतों में भाजपा का कमल खिला है और एकतरफा प्रचण्ड जीत के साथ अध्यक्ष निर्वाचित हुए है।
बैठक की जिला अध्यक्ष रामदेव पाल ने अध्यक्षता कर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा की रीति नीति के अनुसार संगठन को मजबूत करने की बात कही।
कार्यसमिति बैठक में पूर्व विधायक रामलाल अकेला, जिला महामंत्री मारुति मिश्रा, मंडल अध्यक्ष प्रवेश वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह जिला व मंडल के पदाधिकारी व वर्तमान व पूर्व जन प्रतिनिधि सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।
- संदीप कुमार फिजा