मोर्चे पर डटे डीएम-एसपी लोगों को दे रहे राहत

33

चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने आज तहसील कर्वी के अंतर्गत सीपी सिंह आवासीय विद्यालय तथा गोस्वामी तुलसीदास महाविद्यालय बेड़ी पुलिया में बाहर से आए हुए लोगों को ठहरने की व्यवस्था कराई गई है जिसको देखते हुए जिलाधिकारी ने ठहरे हुए लोगों से खानपान स्वास्थ आदि विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी की इसमें लोगों ने खाना पानी सभी व्यवस्थाएं होना बताया गया जिलाधिकारी ने नामित अधिकारियों से कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर बीमार हो तो तत्काल उसे चिकित्सालय में भर्ती करा कर समुचित उपचार कराया जाए किसी को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए इसके अलावा दवाओं का छिड़काव साफ सफाई व्यवस्था अच्छी तरीके से बनी रहे इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए।

तत्पश्चात जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक चौराहा बस स्टैंड पुरानी बाजार तथा शंकर बाजार कर्वी और गल्ला मंडी का भ्रमण करके लाक डाउन की व्यवस्था का लिया जायजा तथा लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस महामारी को देखते हुए सावधानी ही बचाव है इसका आप सभी लोग विशेष ध्यान दें और अधिक से अधिक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

Click