आरएसएस शहर को 25 बस्तियों में बांटकर पहुँचाता है राहत सामग्री

52

रायबरेली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा विभाग ने शहर में- लाक डाउन में कार्यकर्ता अधिक मूवमेंट ना करें इसके लिए शहर को 25 बस्तियों में बांटा है सभी बस्तियों में स्वयंसेवकों द्वारा ऐसे परिवार को चिन्हित किया जाता है जो इस लाकडाउन में दवा भोजन या अन्य किसी प्रकार के सहयोग चाहते हैं। बस्ती के स्वयं सेवक सूची केंद्रीय कंट्रोल रूम को सूचना देते हैं। केंद्रीय नेतृत्व उक्त बस्ती में ऐसे स्वजन समाजसेवी बंधुओं को सूचना कर उनके सहयोग से राशन किट बटवा ने की व्यवस्था करते हैं। संघ के सेवा विभाग के विभाग सेवा प्रमुख गया प्रसाद ने बताया पूरे नगर में सभी बस्तियों की ऐसी सूचियां उपलब्ध है जिनके द्वारा उसी बस्ती में बिना लाकडाउन तोड़े सहयोग पहुंच जाता है। उन्होंने बताया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक प्रदोष विजय रस्तोगी की प्रयास से साकेत नगर निवासी जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के राही ब्लाक के अध्यक्ष रमेश कुमार सोनकर को प्रोत्साहित कर साकेत नगर के लगभग 38 परिवारों को राशन किट का वितरण किया गया। राशन किट लेने वालों में बैतूल, निशा, निर्मला, आयशा बानो, सलीम, रुपेश, पल्लवी सोनकर, केडी सोनकर, बब्बन अली, मोहम्मद जहांगीर, सकीना बानो, आशा देवी आदि 38 परिवारों को राशन किट दिया गया। इस अवसर पर भाजपा युवा नेता शिवेंद्र सिंह, कुशाग्र सोनकर, क्षितिज विकल्प, अरविंद आदि ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किट बांटने में सहयोग किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जो हिंदूवादी संगठन है उसने इस महामारी में केवल मानवता धर्म का ही पालन कर रहा है। हिंदुओं मुसलमानों ईसाइयों सिखों से ऊपर उठकर केवल मानवता रूप में सेवा कर रायबरेली समाज को प्रेरणा देने का काम कर रहा है।

Click