यूपी पुलिस में 9534 वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( UPPRPB या UPPBPB ) ने यूपी पुलिस में 9,534 वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 1 अप्रैल 2021 से 30 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर सकेंगे. इन पदों पर अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. वैसे तो सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालें छात्रों के लिए ये सुनहरा अवसर है, पर इस परीक्षा का आयोजन पांच सालों बाद हो रहा है और इस कारण से ओवरएज हो चुके छात्र इसका आवेदन नहीं कर सकते.

उम्रसीमा को लेकर छात्रों में बढ़ी परेशानी

आपको बता दें ओवरएज हो चुके अभ्यथिर्यों ने मुख्यमंत्री से दरोगा भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की मांग की है. इस बहाली में आयुसीमा 28 साल तक होने के कारण हजारों अभ्यर्थी का दरोगा बनने का सपना टूट गया है.

पांच सालों बाद आई दरोगा की बहाली

साल 2016 में दरोगा भर्ती का विज्ञापन निकाला गया था. इसके करीब अब पांच सालों बाद अब 2021 में दरोगा भर्ती का विज्ञापन निकला है. ऐसे में आयुसीमा के कारण वैसे छात्र इसमें आवेदन नहीं कर पाएंगे, जिनकी आयु 28 साल से ज्यादा हो चुकी है. इसलिए छात्रों का कहना है कि इस बहाली में आयु सीमा में परिवर्तन किया जाए. छात्रों की ये भी मांग है कि 2021 की जगह 2017 से आयुसीमा का निर्धारण किया जाए.

UP Police SI Salary 2021: महत्वपूर्ण जानकारियां

परीक्षा का नाम : यूपी पुलिस परीक्षा

संस्थान : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB)

पद का नाम : सब इंस्पेक्टर (SI) सिविल पुलिस (पुरुष / महिला), प्लाटून कमांडर (पुरुष), और अग्निशमन सेवा का दूसरा अधिकारी (पुरुष)

रिक्तियां : 9534

आधिकारिक वेबसाइट : prbp.gov.in

UP Police SI Salary 2021: मिलेगी इतनी सैलरी

वेतनमान रु 9,300-34,800 / – रु

ग्रेड पे रु 4,200 / – रु

महंगाई भत्ते और एचआरए रु 13,500 / – रु

सकल मासिक वेतन रु। 27,900 से 104400 / – रु

कटौती के रु 4000 से 24000 / – रु

इन-हैंड यूपी पुलिस एसआई वेतन रु 24000 से 80400 / –

UP Police SI Salary 2021: भत्ते

स्वास्थ्य सुविधा

ऋण सुविधा

भविष्य निधि

उपहार

कंजर्वेशन मेंटेनेंस

बीमा

मोबाइल की सुविधा

Click