योगी सरकार में उत्तर प्रदेश में नहीं है कानून नाम की कोई चीज-पूर्व सपा विधायक देवेन्द्र प्रताप सिंह

22

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा

लालगंज (रायबरेली)। विधानसभा सरेनी के पूर्व सपा विधायक देवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ राजा अजय ने कहा कि हाथरस की गुड़िया की निर्मम हत्या किये जाने एवं परिजनों की इच्छा के विरूद्ध रात में पुलिस की ताकत के बल पर शव को जला दिया जाना प्रदर्शित करता है कि यूपी में कानून नाम की कोई चीज नहीं है। नारी सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे करने वाली योगी सरकार में नारी की अस्मिता से दिन-दहाड़े खिलवाड़ होता है, ऐसा प्रतीत होता है कि योगी राज में बेटी होना ही गुनाह है। हाथरस की घटना से देशवासियों में आक्रोश है।योगी जी से उत्तर प्रदेश सम्भाला नहीं जा रहा है, उत्तर प्रदेश में घटित हुई इस घटना की हर तरफ से घोर आलोचनायें हो रही हैं।श्री सिंह ने कहा कि युवा दलित महिला के साथ बेरहमी से गैंगरेप किया गया,उसे इतनी बुरी तरह पीटा गया कि उसकी कई हड्डियां टूट गईं, उसे लाचार बनाकर छोड़ दिया गया, जीभ काट दी गई,गला घोंटा गया, इतनी यातनाओं के बाद खून से लथपथ उसे उसके घर के पास ही छोड़ दिया गया, देश के सबसे बडे़ राज्य में रूह को कंपा देने वाली यह वारदात हुई, तो वहीं मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते नहीं थकते।सपा नेता ने राष्ट्रपति से मांग किया है कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया जाये एवं अभियुक्तों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से अविलम्ब सजा दिलायी जाये।

Click