रहस्यमय हालत में जिन्दा जली युवती

13
photo 05
काजल की फ़ाइल फोटो
कौशाम्बी | सराय अकिल थाना क्षेत्र के मौलवीगंज मोहल्ले में एक युवती की लाश उसके घर मे अधजली हालत में मिली है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्ट-मार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस की प्रारंभिक जाँच में युवती किन हालात में जिन्दा जली। इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस फ़िलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इन्तजार कर रही है। 
 
मिली जानकारी के अनुसार सराय अकिल के मौलवीगंज मोहल्ले मे मरहूम इरफ़ान की बेवा अनीशा अपनी 20 वर्षीय बेटी काजल के साथ रह कर अपना गुजर बसर किसी तरह कर रही थी। मंगलवार की सुबह अनीशा घर के लिए राशन का इंतजाम करने चली गई। घर में काजल अकेली थी। आस-पास के लोगो ने घर में धुँआ उठता देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के अंदर पहुंची। घर के कमरे में काजल आग की लपटों में घिरी धू-धू कर जल रही थी। पुलिस ने आग पर काबू पाकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्ट-मार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी है। 
परिवार के लोगो का कहना है काजल पिछले कई दिनों ने अजीब अजीब हरकते करती थी। शौहर इरफ़ान की मौत के बाद अनीशा किसी तरह बेटी की परवरिश कर रही थी। काजल ने खुद आग लगाई या आग की चपेट में आने से उसकी मौत हुयी उन्हें इसके बारे मे नहीं पता है। 
 
प्रभारी इन्स्पेक्टर विजय विक्रम सिंह ने बताया, स्थानीय लोगो की सूचना पर पुलिस ने लाश को कब्जे मे ले लिया है। मामले की जाँच शुरू कर दी गई है। परिवार के लोगो ने पुलिस को दिए बयान में काजल को मानसिक बीमार बताया है। पुलिस लाश का पोस्टमार्टम करा कर मौत के सही कारणों का पता लगाने की कोशिस कर रही है।  मृतक की माँ जो भी तहरीर पुलिस को देगी उसी के आधार कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
Click