राइजिंग चाइल्ड स्कूल में बच्चों ने होली के त्योहार पर खूब उड़ाया रंग और गुलाल

9

राइजिंग चाइल्ड में होली उत्सव धूमधाम से संपन्न

रायबरेली
शहर के प्रभुटाउन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल में होली उत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। होली की छुट्टियों से पूर्व बच्चों और शिक्षकों के लिए स्कूल की तरफ से हर्बल रंग, गुलाल, पिचकारी आदि की व्यवस्था की गई थी, जिसका बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया। होली गीत “होलिया में उड़े रे गुलाल”, “मारो भर भर कर पिचकारी”, “होली आई रे” ,आदि गीतों पर जमकर धमाल मचाई। विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने सभी बच्चों को होली मनाए जाने के कारण और महत्व को विस्तार से बताया। सीमा श्रीवास्तव ने सभी बच्चों को यह भी बताया की सुरक्षित होली खेले और हर्बल गुलाल का ही प्रयोग करें। विद्यालय के प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा होली एक ऐसा रंग बिरंगा त्योहार है, जिसे हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते हैं, प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन खोलकर भाई-चारे का संदेश देता है। इस दिन सारे लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूल कर गले लगते हैं और एक दूसरे को गुलाल लगाते हैं। इस मौके पर साराह, स्वालेहा, राखी, सावन कुमार, नेहा, स्मृति, शताक्षी, मीमांसा, महिमा, प्रेमलता, अश्फिया, शगुफ्ता, ममता, आयुषी, शालिनी, प्रिया, जेबा, भारती, शिवली, शगुफ्ता, रमशा, नैंसी, सानिया, दिव्या, मोनिका, रश्मि, तैयबा, शिखा, तौफीक आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click