राजा बुंदेला का हमीरपुर आगमन!

15

रिपोर्ट :- हरिश्चंद्र राजपूत

हमीरपुर – बुंदेलखंड के जनपद हमीरपुर में बुंदेलखंड के विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने हमीरपुर आकर बुंदेलखंड के विकास के ऊपर एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता करके बताया कि बुंदेलखंड अब वह पिछड़ा बुंदेलखंड नहीं रहेगा बल्कि बुंदेलखंड विकास के दौड़ पर अग्रिम भूमिका निभाएगा क्योंकि बुंदेलखंड में कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं जो कि धरातल पर….. वह पूरी होने वाली हैं जिससे कि बुंदेलखंड के बेरोजगारों को रोजगार तो मिलेगा ही बल्कि इसके साथ ही साथ बुंदेलखंड विकास की दौड़ में भूमिका निभाएगा…..

बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने कहा कि यूपी में फिल्म सिटी बनने से बुंदेलखंड के कलाकारों को रोजगार के साथ-साथ उनको उत्तर प्रदेश में ही रहकर अपनी कला का जौहर दिखाने में मौका मिलेगा….. बुंदेलखंड के चित्रकूट में हवाई पट्टी और हमीरपुर को छूता हुआ बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनने से बुंदेलखंड में विकास की लहर दौड़ पड़ेगी जिससे बुंदेलखंड के लोग जो पलायन करते थे उनको पलायन नहीं करना पड़ेगा….. बुंदेलखंड के फिल्म उद्योग से जुड़े उद्योग पतियों को भी मुंबई की मायावी नगरी अब नहीं जाना पड़ेगा यहां तक की बुंदेलखंड विकास की योजनाओं को बताते हुए उन्होंने कहा कि बुंदेली फिल्में बनने से यहां के फिल्म उद्योग से जुड़े उद्योग पतियों को सब्सिडी मिलेगी…….इसके साथ साथ ही बुंदेली भाषा का विकास होगा….. जिसमें की बुंदेली भाषा में बनने वाली फिल्मों को बुंदेली कलाकारों को लेना अनिवार्य होगा……किसान बिल के सम्बंध में उन्होंने कहा की यह कृषि बिल किसानों के लिए बुंदेलखंड के किसानों के लिए संजीवनी लेकर आया है…..अभी तक बुंदेलखंड का किसान आत्महत्या,पलायन,भुखमरी आदि समस्याओं से ग्रसित रहता था…….अब उसके सामने यह सभी समस्याएं उत्पन्न नहीं होंगी… और इसके साथ ही साथ किसान दलालों एवं आढ़तियों से परेशान रहता था इस बिल के आने के बाद किसान को अपनी उपज का जायज मूल प्रदान होगा जिससे कि किसानों की आय तो दुगनी होगी इसके साथ ही साथ बुंदेलखंड का किसान आत्मनिर्भर भी बनेगा….

Click