रिपोर्ट – राजकुमार गुप्ता
लखनऊ: सहादतगंज, (28 जून2021) आलमनगर, मोहान रोड, ऐशबाग और राजाजीपुरम क्षेत्र में रहने वाले दिहाड़ी मजदूरों के सहयोग के लिए एक्शनएड के द्वारा जरूरन्तमन्द 30 घरेलू कामगार, एकल महिला परिवार की सहायता हेतु सूखा राशन किट (5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 1 किलो दाल, एक लीटर कड़ाव तेल, 1 किलो चीनी, हल्दी, धनिया, मिर्च, नामक, नहाने और कपड़ा धोने का साबुन मास्क, सैनिटाईजर आदि का वितरण राजाजीपुरम में अली तरंग के पास ही स्थित पार्क में एक्शन एड के अमरेन्द्र कुमार के द्वारा किया गया और उनके द्वारा सभी को वैक्सिन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही कोविड की तीसरी लहर से बचने के उपाय बताए इसी के साथ अमरेन्द्र के द्वारा श्रम विभाग के द्वारा श्रमिकों के लिए चलायी जा रही योजनाओ के बारे में जानकारी दी और असंगठित कामगार बोर्ड की योजनाओं के बारे में बताया और ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण कराने को कहा इन श्रमिकों का चिन्हीकरण एंव राशन वितरण में राष्ट्र नवनिर्माण मंच के संरक्षक सलमान हैदर रिजवी व संस्थापक एंव सामाजिक कार्यकर्ता रामगोपाल सिंह के द्वारा किया गया, उक्त कार्यक्रम में एक्शनएड से अलका श्रीवास्तव, समाजसेवी मीतू सिंह, राम नारायण रावत आदि उपस्थित रही।