राजातालाब में हाइवे से पटरी व नाला निर्माण में टूटी पाइपलाइन, कटी केबल

9
  • हाइवे पी जा रही है पाइप लाइन का ‘पानी’

  • रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है,

वाराणसी: रोहनियां (रविवार06सितम्बर2020) राजातालाब में मेहंदीगंज मोड़ से बीआरसी तक फ्लाईओवर के दोनो तरफ पटरी और नाला निर्माण का कार्य हो रहा है। कार्यदायी संस्था का ठेकेदार रात में जेसीबी के जरिए सड़क के पटरियों की खुदाई करा रहा है। कई जगह व घरों के लोगों की पाइप लाइन टूट गई। इसके अलावा बीएसएनएल की केबल कट गई। इससे विगत तीन दिनों से कई बैंकों समेत ब्लाक, तहसील आदि का काम बाधित रहा। वहीं पाइप लाइन टूटी होने से लोगों के घरों में गंदे पानी की सप्लाई होती रही। हजारों लीटर पानी हाईवे पी जा रहा है।

राजातालाब में फ्लाईओवर निर्माण के बाद इन दिनों पटरियों की खुदाई का काम चल रहा है। लोगों का कहना है कि रात में करीब 11 बजे के बाद ठेकेदार जेसीबी से पटरियों की खुदाई का काम शुरू करा देता है। इससे जेसीबी पाइप लाइन को भी तोड़ देती है। कई दिनों से खुदाई जेसीबी से काम होने के चलते कई बार स्थानीय लोगों ने ठेकेदार से विरोध भी दर्ज कराया। लेकिन दबंग ठेकेदार ने स्थानीय लोगों की एक न सुनी और कहा कि टूटी पाइप लाइन को दुरूस्त कराने का काम जल निगम का है। वहां जाकर शिकायत करें। पाइप लाइन टूटी होने के चलते तीन दिन से लोगों के घरों में गंदे पानी की सप्लाई हो रहा है। स्थानीय लोगों ने जल्द ही डीएम से शिकायत करने की बात कही है। स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि बार बार पाइप लाइन फटने की घटनाओं से पानी सप्लाई सुनिश्चित नहीं हो पा रही है। इसके साथ ही बार-बार की खुदाई से गंदगी व कीचड़ के साथ ही लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैै। स्थानीय निवासी राजकुमार गुप्ता, आयुुष कुुमार राय, मनोज पटेल, पप्पू विश्वकर्मा, आकाश जायसवाल, राजा हाशमी आदि लोगों ने समस्या के समाधान की मांग रखी है।

धन्यवाद

द्वारा

राजकुमार गुप्ता, वाराणसी

Click