राना बेनी माधव बक्श सिंह स्मारक समिति की बैठक संपन्न

12

राना साहब की जो मूर्ति लगनी है वह बड़ी लागत की होगी।

जगतपुर, रायबरेली , राना बेनी माधव सिंह स्मारक इंटर कॉलेज शंकरपुर के सभागार में समिति के संयोजक श्री हरचन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में इंटर कॉलेज के सामने स्थित राना पार्क में राना साहब की विशालकाय अश्व पर सवार प्रतिमा की स्थापना को लेकर बैठक संपन्न हुई इसमें प्रमुख रूप से मूर्ति के लिए आवश्यक बजट मूर्ति स्थापना के लिए स्थलीय निरीक्षण एवं कालेज प्रांगण के अंदर स्थित शहीद स्मारक स्थल के बगल में पुरानी राना साहब की मूर्ति स्थापित करने के संदर्भ में सभी एक मत हुए। आपको बताते चले की पूर्व में लगी राना साहब की मूर्ति की ऊंचाई और कद काठी आकर काफी चर्चा का विषय बना रहा है। जिसको लेकर अतिथि मुख्यालय क्षेत्र एवं समाज के बुद्धिजीवियों ने गहन मंथन और विचार किया।

विभिन्न कार्यक्रमों एवं आयोजनों में आए यहां बुद्धिजीवियों ने भी अपना विचार प्रस्तुत कर यह सुझाव दिया कि राना पार्क में स्थित मूर्ति का और स्थापित घोड़े की उंचाई सहित आकार और मूर्ति देखने के बाद का भाव और दिव्य होना चाहिए। राना साहब कोई सामान्य व्यक्तित्व के व्यक्ति नहीं थे उन्होंने 1857 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के रूप में अंग्रेजों के दांत खट्टे किए थे अदम्य  साहस था। उनके एक पुकार पर हजारों खूंखार सैनिक सेनापति हजारों लाखों की संख्या में  उनके पीछे चल दिया करते थे तो ऐसी शख्सियत की प्रतिमा भी विशालकाय एवं आक्रामक देखते ही रौंगटे खड़े कर देने वाली लगनी चाहिए जिससे पता चले कि वह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की प्रतिमा है। कॉलेज में दूर दराज से छात्र-छात्राएं आते हैं और वह इस लगने वाली विशालकाय प्रतिमा को देखकर अपने अंदर एक विशेष फक्र और शक्ति अनुभूत करें और अपने पर गर्व करें कि वह ऐसे ऐतिहासिक स्थल पर ज्ञान प्राप्त करते हैं जहां पास ही में राना साहब की कुलदेवी आदिशक्ति जगत जननी मां दुर्गा का मंदिर है और वहीं पर 1857 अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का दिव्य विशालकाय चित्र विद्यमान।

इसी के चलते काफी दिनों से बुद्धिजीवियो द्वारा मंथन किया जा रहा था।  अब वह समय आ गया है जब इसको साकार  रूप दिया जाएगा । इस मौके पर त्रिलोकी सिंह सुनील सिंह अंबिका चौधरी शारदा सिंह धीरज सिंह कुलदीप सिंह राजू सिंह अशोक मास्टर अरुण त्रिपाठी दिलीप मिश्रा राम अकबाल बहादुर सिंह लेफ्टिनेंट सत्येंद्र कुमार मुन्ना चौहान आशा पाल सिंह कमल सिंह सहित क्षेत्र एवं जनपद से पधारे अन्य  गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। श्री बीपी सिंह ने अपने विचार प्रस्तुत किए। राना साहब की जो मूर्ति लगनी है वह बड़ी लागत की होगी। मूर्ति स्थापना पर आने वाले खर्चे एवं यथा सहयोग राशि भी साथ देने की बात कही गई इसमें भी सभी ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया साथ ही कहा कि आवश्यकता पड़ने पर और अधिक राशि की व्यवस्था की जाएगी साथ ही सभी को अवगत किया की इस सामाजिक कार्य के क्रम में यदि किसी को भी अपने सामर्थ्य आर्थिक धनराशि तथा अन्य सहयोग देना हो वह बढ़ चढ़कर आगे आए इस सामाजिक कार्य में भाग ले। संयोजक श्री हरचंद बहादुर सिंह ने सभी आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि आप लोगों  के सहयोग से इस सामाजिक कार्य की सिद्ध होनी है।

रिपोर्ट- मनीष श्रीवास्तव

Click