महराजगंज रायबरेली– सोमवार को रायबरेली के महराजगंज कस्बा स्थित हनुमानगढ़ी मेला मैदान पहुंचे। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रायबरेली मेरी दो माताओं की कर्मभूमि है। कांग्रेस पार्टी देश के युवाओं के लिए 15 अगस्त तक 30 लाख नौकरी देने का कार्य कांग्रेस करेगी। जनसभा को संबोधित करते हुए रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में पहली बार उतरे राहुल गांधी नरेंद्र मोदी की नीतियों पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी देश के युवाओं के हित की बात न करके अडानी अम्बानी जैसे उद्योग पतियों के हितों की बात करते हैं। करीब 20 मिनट तक राहुल गांधी ने सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन की नीतियों पर चर्चा करते हुए। नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।
जब एक युवक से राहुल गांधी ने पूछा
जनसभा के दौरान भीड़ में एक युवक से राहुल गांधी ने पूंछा की आपका नाम क्या है। युवक ने उसका नाम अरविंद बताया। राहुल गांधी ने युवक से सवाल पूछते हुए कहा कि आप अग्नि वीर में गए, इस पर युवक ने कहा नही। राहुल गांधी ने कहा कि मेरी सरकार आएगी तो देश के युवाओं को पक्की नौकरी दी जाएगी।
प्रियंका गांधी ने राह चलते एक युवक को अपनी गाड़ी में बैठाया
अपने भाई राहुल के इंतजार में प्रियंका गांधी डॉ बी आर अंबेडकर महिला डिग्री कॉलेज पर बने हेलीपैड पर पहुंची तभी उधर से गुजर रहे बल्ला गांव निवासी इरशाद को रोककर प्रियंका गांधी ने पूछा की कहां रहते हो तो उसने बताया बल्ला गांव में रहता हूं फिर उसे प्रियंका गांधी ने अपने गाड़ी में बैठाया और इसके साथ बावन बुजुर्ग बल्ला गांव का भ्रमण कर अपने भाई राहुल के लिए वोट मांगे।
अचानक बावन बुजुर्ग बल्ला गांव प्रधान प्रतिनिधि के घर पहुंची प्रियंका
विकास खंड अमावा के गर्म सभा बावन बुजुर्ग बल्ला गांव में डोर टू डोर प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल के लिए वोट मांग रही थी तभी वह प्रधान प्रतिनिधि पंकज गुप्ता के घर पहुंची और पानी भी पिया,घर वालो के साथ सेल्फी भी लिया।
आपकी बात सुनने के लिए हजारों किलोमीटर चले राहुल: प्रियंका
प्रियंका गांधी ने इस मौके पर कहा कि राहुल गांधी को मैं यहां लायी हूं. इस देश में जो 4000 किलोमीटर कन्याकुमारी से कश्मीर तक चले और उसके बाद मणिपुर से मुंबई तक उन्होंने यात्रा की, सिर्फ इस देश को एक करने के लिए. उन्होंने कहा कि देश में पूरी तरह से विकास तब आएगा, जब देश की एकता बनी रहेगी. राहुल गांधी ने सिर्फ आप सबसे मिलने के लिए, आपकी समस्याओं को समझने और सुनने के लिए उन्होंने इतनी मेहनत की हजारों किलोमीटर पैदल चलकर अपने लोगों के बीच आए हैं।
रिपोर्ट – अशोक यादव एडवोकेट
रायबरेली मेरी दो माताओं की कर्मभूमि है
Click