डॉ ओम शंकर की मांग पर शीघ्र कार्यवाही हेतु राष्ट्रपति से गयी गुहार
अनशन के 14वें दिन सामाजिक संगठनों ने समर्थन में निकाला जुलूस
देश में स्वास्थ्य का अधिकार लागू करने की की गयी मांग।
वाराणसी 24 मई 2024 , सर सुंदरलाल अस्पताल कशी हिन्दू विश्वविद्यालय के हृदय रोग विभाग के प्रो ओम शंकर के द्वारा किया जा रहा अनशन जारी है। वे विगत दो सप्ताह से अस्पताल में व्याप्त विभिन्न अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को समाप्त करने की मांग को लेकर अपने कक्ष में ही आमरण अनशन पर हैं शुक्रवार को विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने उनकी मांगो के समर्थन में जुलूस निकाला और राष्ट्रपति को इस मामले हस्तक्षेप करने हेतु गुहार लगाई।
स्वास्थ्य का अधिकार अभियान, साझा संस्कृति मंच, बनारस नागर समाज आदि संगठनों से जुड़े दो दर्जन से अधिक सामाजिक कार्यकर्ता शास्त्री घाट वरुणापुल पर एकत्र हुए और जिला मुख्यालय तक डॉ ओम शंकर की मांगो के समर्थन में जुलूस निकाला। जिला मुख्यालय पहुंचने पर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन को जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अपर जिलाधिकारी नगर को सौंपा। ज्ञापन में गुहार लगाई गयी कि डॉ ओम शंकर द्वारा उठायी गयी मांगो पर राष्ट्रपति भवन द्वारा संज्ञान लेते हुए कार्यवाही तत्काल की जाए और देश में सभी के लिए त्वरित, सस्ती एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य का अधिकार कानून बने। ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से डॉ आनंन्द प्रकाश तिवारी, फादर आनंद, जगन्नाथ कुशवाहा, वल्लभाचार्य पाण्डेय, जागृति राही, राम जनम, सतीश सिंह, डॉ अनूप श्रमिक, मनीष शर्मा, राजकुमार पटेल, जागृति राही, महेंद्र राठोर, शगुप्ता जबीं, डॉ इंदु पाण्डेय, धनंजय त्रिपाठी, प्रमोद पटेल, सुजाता भट्टाचार्य, एकता, नीति, अनिल कजूर, सिस्टर फ्लोरीन, सृष्टि आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट – राजकुमार गुप्ता
राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा
Click