● प्रेम प्रसंग में चली गई युवक की जान
● पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के राजा का पुरवा मजरे उचौरी में युवक राहुल कुमार उर्फ नीरज (21) की रस्सी से गला कसकर निर्मम हत्या की गई थी। अभियुक्तों ने साक्ष्यों को मिटाने के उद्देश्य से हत्या कारित करने के बाद युवक के शव को कुएं में फेंक दिया था। मंगलवार को जिसका खुलासा सीओ सिटी गोपीनाथ सोनी ने किया है। सीओ सिटी गोपीनाथ सोनी ने जिसका खुलासा करते हुए बताया कि 13 मार्च को महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे सिंघा मजरे खैरहना गांव के रहने वाले परमेश्वर यादव पुत्र राम आसरे ने शिवगढ़ थाने में तहरीर देकर बताया था कि 12 मार्च को शाम 8 बजे उनका पुत्र राहुल कुमार उर्फ नीरज महराजगंज थाना क्षेत्र के झकरी गांव में उमाशंकर यादव की बेटी की शादी में जाने की बात कह कर घर से निकला था। देर रात तक वापस न जाने पर परिजनों ने फोन मिलाया तो फोन स्विच ऑफ था। 13 मार्च को प्रातः 7 बजे परमेश्वर यादव के रिश्तेदार अयोध्या प्रसाद निवासी राजा का पुरवा मजरे उचौरी, थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली ने उन्हें सूचना देकर बताया कि एक मोटरसाइकिल वाहन संख्या यूपी 33 एआर 8072 हीरो हाण्डा यहां खड़ी है। सूचना पर मोटरसाइकिल पड़ी मिली। जिस पर वादी परमेश्वर यादव ने अयोध्या यादव तथा उनकी तथाकथित पुत्री व अयोध्या यादव के भाई की तथाकथित पुत्री के यहां बेटे का आना जाना एवं फोन से बात होने की बात कहकर अज्ञात व वाइस्तवाह तथाकथित पुत्रियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था। विवेचना के क्रम में परमेश्वर यादव के पुत्र राहुल कुमार उर्फ नीरज व अभियुक्त अयोध्या यादव की तथाकथित पुत्री के मोबाइल नंबरों की सीडीआर निकलवाने के साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ तथा तलाशी की गई तो 14 मार्च को अभियुक्त अयोध्या प्रसाद के घर के समीप स्थित कुएं से राहुल का शव बरामद हुआ था। जिसका पीएम कराया गया तो गला कसने से मृत्यु होने की पुष्टि हुई थी। विवेचना में संकलित किए गए सुसंगत साक्ष्यों से पाया गया कि मृतक राहुल कुमार व अभियुक्त अयोध्या प्रसाद की तथाकथित पुत्री के मध्य प्रेम संबंध था। जिसको लेकर 12 मार्च को राहुल कुमार से घर के बाहर मिलने के लिए देर रात तथाकथित पुत्री गई थी। जिसकी जानकारी होने पर अयोध्या प्रसाद अपने भाई रामबख्श यादव तथा रिश्तेदार वेद प्रकाश के साथ मिलकर राहुल कुमार का रस्सी से गला कसकर उसकी हत्या कर दी। तत्पश्चात साक्ष्यों को मिटाने के लिए शव को कुएं में फेंक दिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी, क्षेत्राधिकारी महराजगंज के नेतृत्व में शिवगढ़ थानाध्यक्ष राकेश सिंह, प्रभारी सर्विलांस एसओजी उपनिरीक्षक अमरेश त्रिपाठी, एसओजी टीम से मुख्य आरक्षी राम आधार, संतोष कुमार सिंह, अरुण, दुर्गेश सिंह, जितेंद्र सिंह, सौरभ पटेल, रूपेंद्र शर्मा, पंकज सिंह, सुरेंद्र कुमार वर्मा, अमित कुमार सिंह, अजीत विक्रम सिंह, शिवगढ़ थाने से मुख्य आरक्षी तौसीफ खान, सौरभ, विनीत भाटी, महिला आरक्षी नीतू ने अभियुक्त अयोध्या प्रसाद यादव पुत्र स्वर्गीय राम सुमिरन निवासी राजा का पुरवा मजरे उचौरी थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली, राम बक्स यादव पुत्र स्वर्गीय राम सुमिरन निवासी राजा का पुरवा मजरे उचौरी थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली, वेद प्रकाश पुत्र सूर्यबली निवासी रिसाली खेड़ा, थाना बछरावां जनपद रायबरेली को गिरफ्तार कर उनके पास से घटना कारित करने में प्रयोग की गई रस्सी,मोटरसाइकिल बरामद कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।