रेलवे अंडर पास ब्रिज में गिरा ट्रेक्टर बाल-बाल बचा ड्राइवर

28

डलमऊ (रायबरेली): ऊंचाहार उन्नाव रेल खंड के मध्य डलमऊ तहसील क्षेत्र के बरारा बुजुर्ग हाल्ट पर बने अंडरपास ब्रिज में पिछले कई वर्षों से लगातार जलभराव होने के कारण आज गुरुवार को प्रातः लगभग 6:00 बजे बरारा बुजुर्ग हाल्ट पर बने अंडर पास पुल से गुजर रहा एक ट्रैक्टर अचानक अज्ञानता वश गहराई में सरकता हुआ चला गया और पूर्ण रूप से जलमग्न हो गया जिसे देखकर लोगों की चीख पुकार के बाद एकत्रित लोगों ने ट्रैक्टर चालक को सुरक्षित पानी से बाहर निकाला गया और पानी में डूबे ट्रैक्टर को दूसरी ट्रैक्टर के सहारे बाहर निकाला गया विभागीय उदासीनता को देखते हुए क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश है।

ऊंचाहार उन्नाव रेलखंड के मध्य डलमऊ तहसील क्षेत्र के बरारा बुजुर्ग हाइट पर बने अंडर प्रास ब्रिज से डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे वल्ली डलमऊ ग्राम निवासी शंकर यादव आज प्रात लगभग 6:00 बजे जब किसी काम से ट्रैक्टर लेकर रसूलपुर धरावा गांव की ओर जा रहा था कि तभी बरारा बुजुर्ग हाल्ट पर बने अंडर पास रेलवे पुल से पार करते समय अचानक पुल में भरे गहरे पानी में सरकता हुआ गहराई में पहुंचकर पूर्ण रूप से जलमग्न हो गया आसपास के लोगों ने देखते ही चीख-पुकार करने लगे और एकत्रित लोगों के सहारे ट्रैक्टर चालक शंकर यादव को सुरक्षित पानी से बाहर निकाला गया तथा दूसरे ट्रैक्टर के सहारे से पानी में डूबे ट्रैक्टर को भी बाहर निकाला गया बरारा बुजुर्ग क्षेत्र के शिवराम बबलू यादव कालका प्रसाद छेदीलाल राजेश कुमार आदि के साथ अन्य ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष के 12 महीने इस अंडरपास पुल में जलभराव की स्थिति उत्पन्न रहती है जिसकी शिकायत कई बार रेल विभाग के उच्च अधिकारियों से भी की गई लेकिन इसका निराकरण ना होने से पूर्व में भी कई घटनाएं घट चुकी हैं और यदि समय रहते रेल प्रशासन इसका निराकरण नहीं किया तो कभी भी बड़ी घटना हो सकती है ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Click