रैन बसेरा की रियलिटी चेक

12

जनपद जालौन मैं बनाए गए रैन बसेरे में आखिरकार जनता क्यों नहीं वहां बिता पाती है दिन जबकि सरकार के द्वारा ऐसी सर्दी में रैन बसेरा मैं लोगों के लिए इंतजामत किए जाते हैं और उन्हें रहने की ठीक व्यवस्था बनाई जाती है लेकिन जनपद जालौन में प्रशासन के द्वारा रेन बसेरा तो बनाए गए हैं लेकिन कुछ लोगों ने बताया कि रैन बसेरे में सही से व्यवस्था नहीं की गई है जिस वजह से लोग वहां रह नहीं रहे हैं जबकि मौसम इतना सर्दी का है की भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और महिलाएं रास्ते में रेलवे स्टेशन के पास लेटी हुई दिखाई देती हैं जबकि सूबे के मुख्यमंत्री के द्वारा सर्दी में रैन बसेरे बनाए गए और उनमें निशुल्क व्यवस्था की गई है शीत लहर से बचाव हेतु रैन बसेरे बनाए जाते हैं जिसमें नगर पालिका की पूरी भूमिका होती है आखिरकार क्या कहती है इन महिलाओं की मुंह जवानी आइए आपको सुनाते हैं

जनपद जालौन से महेंद्र कुमार गौतम की रिपोर्ट 85 4283 2748

Click