लॉकडाउन के तीसरे चरण के प्रथम दिन भी संगठन ने लोगों को बांटी राशन किट

28

रायबरेली । लाकडाउन के तीसरे चरण का पहला दिन है आजाद शक्ति सेवा संगठन के द्वारा आज लाकडाउन 3 के पहले दिन भी जरूरतमंद लोगों तक राशन की किटें पहुंचाई। पूर्व की भांति चल रही संगठन के द्वारा मुहिम ‘भूखों को भोजन’ जरूरतराशन व बेजुबानो को भोजन का कार्य सुचारू रूप से संपन्न किया गया। संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह ने बताया कि सभी के सहयोग से वह संगठन के सभी साथियों की निष्ठा कर्तव्य परायणता की वजह से संगठन अब तक लगातार जरूरतमंदों की सहायता करता चला आ रहा है और आगे भी जब तक संगठन से और सहयोगियों के सहयोग से यह कार्यक्रम चल सकेगा चलाया जाएगा। अब संगठन की ओर से झुग्गियों को चिन्हित किया जाएगा जिनके राशन कार्ड नहीं है उनको राशन देने का काम किया जाएगा। साथ ही साथ इस लाकडाउन में संगठन की ओर से आप सब से अपील है कि आप सब बेजुबान जानवरों का भी ध्यान दें क्योंकि ऐसी स्थिति में जब इंसान परेशान है तो बेजुबान ओं की न जाने क्या स्थिति होगी।

आजाद शक्ति सेवा संगठन के उपाध्यक्ष संतोष सोनकर जी ने बताया कि लाकडाउन के तीसरे चरण के पहले दिन संगठन की ओर से 15 परिवारों को चिन्हित करके राशन देने का काम किया गया है। आगे आने वाले समय में हम ऐसे व्यक्तियों की तलाश कर रहे हैं संगठन और सहयोगियों के माध्यम से जिनके पास ना ही कोई कागज है, ना आधार कार्ड है और ना राशन कार्ड है। ऐसे लोगों की जो वास्तविक जरूरतमंद लोग हैं उनकी मदद का ज्यादा से ज्यादा प्रयास संगठन के द्वारा किया जाएगा।

संगठन के इन कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करवाने में संगठन के जो सदस्य प्रमुख रूप से सम्मिलित रहते हैं उनमें से संदीप तिवारी जी, हरि कुमार जी, अजय चौधरी अमरेंद्र सिंह, डॉक्टर विपुल सिंह, एडवोकेट जीबी सिंह, कौशलेंद्र सिंह, भोलू सोनकर, सत्येंद्र सिंह, नीरज शर्मा प्रमुख रूप से रोजाना के संगठन के कार्यो को संपादित करवाने में संगठन की सहायता करते हैं।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click