बाँदा – लॉक डाउन के कारण अनेक लोगों की शादियां निर्धारित तिथि पर नहीं हो पा रही जिससे बिना किसी तामझाम के शादी का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आज बांदा के खपटिहा गांव में एक युवक ने बंद मंदिर के दरवाजे पर दुल्हन की मांग भर कर शादी की औपचारिकता पूरी की। लाॅकडाउन के कारण मांगलिक कार्य बंद है यहां तक कि मंदिरों के पट भी बंद है, ऐसे में पहले से निर्धारित वैवाहिक तिथियां खत्म हो रही है और शादी नहीं हो पा रही लेकिन आज गिरवा थाना क्षेत्र के ग्राम गैंडी पतोरा निवासी लक्ष्मी पुत्र विजय कुमार ने खपटिहा कला थाना पैलानी निवासी रामचरण की पुत्री शीलू से उसी के गांव में पहुंचकर गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर ताला बंद मंदिर के बाहर लड़की की मांग में सिंदूर भर कर शादी की रस्म पूरी की।
इस मौके पर दूल्हे की और से उसके पिता व मामा रमेश जबकि दुल्हन की ओर से उसकी मां कलावती तथा दादा श्रीपाल मौजूद रहे। प्रधान पति जाहर सिंह ने अपनी मौजूदगी में शादी संपन्न कराई। उन्होंने यह भी बताया कि शादी संपन्न होने के बाद वह खुद वर-वधू को दूल्हे के गांव ग्रैंडी पतौरा छोड़ आए।
इस दौरान दूल्हा दुल्हन परिवार के लोग मास्क बांधे रहे मुंह में मास्क लगाए रहे और दूल्हा दुल्हन ने एक दूसरे को जय माल पहनाने से पहले सैनिटाइजर से हाथ साफ किए इसके अलावा सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखा। ताकि कोई संक्रमित न हो सके।