लॉकडाउन में शराब की दुकानें बंद … फिर भी तीन गुने दामों में बिक रही अंग्रेजी शराब, जिम्मेदार मौन

37

महराजगंज (रायबरेली)। कोरोना लॉकडाउन के चलते शराब की दुकानें बंद हैं फिर भी महराजगंज कस्बे में अंग्रेजी शराब खूब बिक रही है। लाकडाउन का खूब फायदा उठा रहे शराब कारोबारी मूल्य से तीन गुना दाम वसूल रहे है। जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी चुप्पी साधे बैठे तमाशा देख रहे है। यह कारोबारी ऐसे है प्रशासनिक अधिकारियों की चापलूसी में पूरा दिन लगे रहते है जिससे कि कोई शक न कर सके। और शाम होते ही अपने काम में लग जाते है। कहने को कोतवाली पुलिस आस पास के गांवो में कच्ची शराब बनाने वालो पर समय समय पर छपेमारी कर खाना पूर्ति करने में लगे रहते है लेकिन एक छोटे से कस्बे में जहाँ पूरा दिन पुलिस व प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी लाक डाऊन का पालन कराने में लगे रहते है। वही यह शराब माफिया अपने घरौ में बैठ कर खूब अंग्रेजी शराब की बिक्री कर मोटी रकम लोगों से वसूल रहे है। कस्बे के ही एक व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि रात्रि में सरकारी ठेका की दुकान खोलवा कर शराब निकाली जाती है और बछरावां से भी मंगाई जाती है इतना ही नहीं महराजगंज कस्बे से वह गाड़ी भेजी जाती है जिसका पास बना हो या फिर जिसमे स्वास्थ्य विभाग लिखा रहता उसी से अंग्रेजी शराब भर कर लाई जाती है। इन गाड़ियों पर कोई शक नहीं करता और आसानी से माल लेकर वापस आ जाती है। पुलिस और आबकारी विभाग इन अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई नहीं कर रहा है।

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते देश में 23 मार्च से लॉक डाउन चल रहा है। आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोडकऱ पूरा बाजार बंद है। ऐसे में सभी शराब की दुकानें, होटल चाय की दुकाने तक बंद करा दिए गए हैं। शराब के आदी लोग इधर-उधर से शराब का जुगाड़ करने में लगे हैं। वहीं, शराब की दुकानें बंद होने से अवैध शराब कारोबारियों का धंधा भी धड़ल्ले से चल निकला है। पुलिस और आबकारी विभाग की लापरवाही से महराजगंज कस्बा सहित ग्रमीण छेत्र में भी इनके लोग फैले हुये है इतना ही नहीं लोगो कि मदद करने के नाम पर अपने चहेतों के कारोबारी शासन से बकायदा पास भी बनवा रखे है जिससे यह कारोबारी के कमाऊ पूतो पर कोई शक भी नहीं करता और बड़ी ही आसानी से ग्राहको तक शराब पहुचाने में सफल हो जाते है। इसके चलते दर्जनों स्थानों पर अवैध रूप से शराब बेची जा रही है।
अशोक यादव रिपोर्ट

Click