लॉकडाउन में सभी श्रमिकों को काम पर लगाएं : डीएम

9

चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना वायरस के बचाव से संबंधित बैठक संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि सभी कार्यदायी संस्थाएं जो मनरेगा कन्वर्जेंस से कार्य कराते थे वह अपना प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराएं ताकि शासन को रिपोर्ट भेजी जा सके। डीसी मनरेगा से कहा कि सभी विभागों को शासनादेश उपलब्ध करा दें और 3 दिन के अंदर कार्य योजना प्राप्त करें। उन्होंने अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई से कहा कि पुराने जो चेकडैम टूटे-फूटे हैं उनकी कार्य योजना बना ले और मनरेगा योजना से कार्य करें इसी प्रकार प्रभागीय वनाधिकारी भी छोटी-छोटी नदियां, नाले, चैक डैम पर कार्य कराएं। सबरी जलप्रपात में भी नाले के ऊपर चेक डैम बनाने का कार्य करें। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तालाब, नहरों की सिल्ट सफाई, चैनल तथा पुराने कुलाबों के सुंदरीकरण का कार्य कराएं तथा चिल्लीमल नहर ठीक से साफ नहीं है उसे कराया जाए।उन्होंने लोक निर्माण विभाग, उद्यान, मत्स्य, रेशम, कृषि, भूमि संरक्षण, पंचायती राज, पशुपालन आदि सभी विभागों से कहा कि लाभार्थियों का चयन करके प्रस्ताव दे ताकि इनका अनुमोदन ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत से करा कर कार्य कराया जा सके। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों से कहा कि शासन से जो पत्र गौशालाओं पर कार्य कराने के लिए प्राप्त हुआ है उसी के मुताबिक कराया जाए तथा ज्यादा से ज्यादा मनरेगा योजना में श्रमिकों को कार्य दिया जाए जो बाहर से प्रवासी आए हैं जो कार्य करना चाहते हैं उनको शत प्रतिशत जॉब कार्ड जारी करें प्रत्येक गांव में मनरेगा के कार्य चलना चाहिए डीसी मनरेगा प्रतिदिन समीक्षा करके रिपोर्ट दें।

जिलाधिकारी ने आरोग्य सेतु एप डाउनलोड की प्रगति बहुत खराब होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि जिन विभागों की प्रगति शून्य है उनके लिए पत्र जारी कराएं उन्होंने कहा कि जितनी कार्यदायी संस्थाएं हैं वह अपने ठेकेदारों को लक्ष्य देकर प्रगति को बढ़ाएं। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों तथा खंड विकास अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जितने विद्यालय हैं कोई भी प्रवासी न रुके इस आशय का प्रमाण पत्र दे। अभियान चलाकर गांव से फीडबैक अवश्य लेले शासन स्तर से भी निगरानी समिति से वार्ता की जा रही है कंट्रोल रूम से प्रतिदिन सौ समितियों से बात करें और उसका पूरा विवरण उपलब्ध कराएं जिसमें जिला विकास अधिकारी खंड विकास अधिकारियों से रिपोर्ट लेकर तथा अपर जिलाधिकारी उप जिलाधिकारियों से रिपोर्ट लेकर प्रमाण पत्र ले और प्रस्तुत करें। कहा कि सड़कों पर कोई प्रवासी पैदल, साइकिल, दो पहिया वाहनों से कतई नहीं चलेगा शासन से सख्त निर्देश प्राप्त है जैसे आप लोगों को मिले तो तत्काल क्षेत्र के क्वॉरेंटाइन सेंटर पर ले जाकर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं।जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि जो प्रवासी बाहर से आए हैं उनका राशन कार्ड नहीं है तो बनवा कर खाद्यान्न उपलब्ध कराएं तथा कमेटी का गठन कर लें और खंड विकास अधिकारी सभी के आवेदन पत्र भरवा दे। और मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का आधार नंबर की फीडिंग तथा सीडिंग भी कराएं तथा जो आवास अधूरे हैं उन्हें तत्काल पूर्ण करें ताकि जनपद की रैंकिंग ठीक रहे। जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि स्वच्छ शौचालय के कारणों पर तेजी लाएं तथा सोमवार की बैठक पर विकास कार्यों के सभी बिंदुओं पर भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में जो समस्याएं प्राप्त होती हैं उनका संबंधित विभाग तत्काल निस्तारण कराएं तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की जो समस्याएं हैं उनका 3 दिन के अंदर निस्तारण करा दिया जाए ताकि कोई मामला डिफाल्टर न हो। टेलीमेडिसिन परमुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि तत्काल जिला अस्पताल में कार्य शुरू करा दिया जाए तथा कोई भी गंभीर मारीज आएं तो उसे वापस न करें नहीं तो मैं संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करूंगा।जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि जिन गांव पर ज्यादा प्रवासी आए हैं उन गांवों को चिन्हित करके पूल सैंपल अवश्य कराएं तथा निरंतर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए और ग्राम निगरानी समिति को सक्रिय करके फीडबैक ले प्रत्येक ब्लॉक पर दो-दो एंबुलेंस की व्यवस्था कराएं और खंड विकास अधिकारी उप जिलाधिकारियों से संपर्क करके किस गांव में जाना है रोस्टर बनाकर कार्य कराए तथा हॉटस्पॉट के क्षेत्र में प्रतिदिन सैनिटाइजेशन का कार्य कराएं वहां पर साफ-सफाई बनी रहे तथा होम डिलीवरी लगातार जारी रहे किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या न हो। उप जिलाधिकारियों से यह भी कहा कि गेहूं क्रय केंद्र तथा राशन की दुकानों की चेकिंग लगातार करते रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि गांव तथा नगर में माक्र्स सभी लोग लगाएं लोगों को जागरूक करें अगर कोई बिना मास्क लगाए पाया जाए तो जुर्माना किया जाए इस पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी ने बताया कि 22 लोगों के खिलाफ जुर्माना किया गया है जो माक्र्स नहीं लगाए थे। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी गांव में भी बिना माक्र्स लगाए लोगों को जुर्माना करें।

उन्होंने कृषि, पंचायती राज, औषधि प्रशासन, विद्युत, पेयजल आपूर्ति, बैंक, पोस्ट ऑफिस, आबकारी, पशु, श्रम आदि की समीक्षा की।

बैठक में अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Click