लापरवाही के कारण जा सकती थी 200 लोगों की जान

48

बाँदा/अतर्रा — महानगरों से लौटे मजदूरों के लिए खोले गए कोरोनोटाइन सेन्टर में व्यवस्थाओं की पोल खुलने लगी है ताजी घटना में यहाँ मजदूरों के लिए तैयार की गई तहरी के पैकेट में मरी छिपकली निकली । हालांकि अधिकारी इसे साजिस बता रहे है।

बाँदा रोड स्थित एक स्कूल को कोरोनोटाइन सेंटर बनाया गया है यहाँ लगभग 400 लोगो के ठहरने की व्यवस्था है सीएचसी प्रभारी डॉ देव तिवारी स्टाफ के साथ तैनात किए गए है सोमवार को देर शाम तहसीलदार सुशील सिंह के निर्देशन में कर्मचारियों ने यहाँ ठहरे मजदूरों को तहरी के पैकेट बाटे ।एक पैकेट में तहरी के साथ मरी छिपकली निकली इस पर मजदूरों में हड़कम्प मच गया और उनमें गुस्सा फूट पड़ा। बीच एसडीएम सौरभ शुक्ला भी मौके पर पहुँच गए ।और जाँच पड़ताल की । उन्होंने खाना बनाने व पैकिंग करने वाले कर्मियों को सर्तकता बरतने के निर्देश दिए । साथ ही ढिलाई पर कार्यवाही की चेतावनी भी दी । हालांकि एसडीएम सहित तहसीलदार ने लंच पैकेट में छिपकली आदि मिलने से इनकार किया है इसे किसी ने सरारत में प्रचारित किया है ।इस कोरोनोटाइन सेंटर में चार लेखपाल तैनात किए गए है उन्ही की देखरेख में भोजन नास्ता आदि तैयार किया जा रहा है।

Click