लाॅकडाउन अनलाॅक होने के बाद सड़क पर लगा जाम

14

कुलपहाड – नौगांव अंतर्राज्यीय मार्ग दो घंटे रहा ठप

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड (महोबा)। लाॅकडाउन के सवा दो माह बाद हुए अनलाॅक और शादी विवाह की तैयारियों के जोर पकडते ही बाजार के पहले दिन ही कुलपहाड – नौगांव अंतर्राज्यीय मार्ग भीषण जाम के कारण दो घंटे से अधिक समय तक अवरुद्ध रहा। भीषण गर्मी, चिलचिलाती धूप और ऐसे में लगे जाम ने सोशल डिस्टेंसिंग और प्रशासनिक तैयारिृों की कलई खोल दी.
बेलाताल की गल्ला मंडी गेट के सामने बुधवार को दोपहर में भीषण जाम लग गया। गौरतलब है कि बेलाताल में बुधवार व शनिवार को हाट बाजार लगता है। इसमें कम से कम चालीस गांवों के ग्रामीण खरीद फरोख्त करने आते हैं।

लाकजाउन के बाद पहली बार बाजार पूरी रंगत में है। शादी विवाह की सहालक शुरु हो जाने के कारण बाजार में लोगों का रेला ही उमड पडा। ऐसे में वाहनों की रेलमपेल ने जाम लगा दिया। जिससे ग्रामीण जाम में घंटों फंसे रहे। चिलचिलाती धूप में फंसे यात्रियों ग्रामीणों की हालत खराब हो गई। लगभग दो घंटे बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह जाम खुलवाया।

उल्लेखनीय है कि यहां दर्जनों व्यावसायिक प्रतिष्ठान व बैंक हैं ।

भीषण जाम लगने से तीन ओर से वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया। लोग चिलचिलाती धूप में तड़पते रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर जाम खुलवाया जिसके बाद आवागमन सुचारू हो सका।

Click