प्रयागराज, झांसी और आगरा मंडलों में चल रहीं सभी ट्रेनें राइट टाइम
राकेश कुमार अग्रवाल
झांसी। लाकडाउन में चल रही सीमित ट्रेनों के कारण इन दिनों रेलवे यात्री ट्रेनों के समयपालन में नए कीर्तिमान रच रहा है। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी , आगरा व प्रयागराज मण्डल से गुजरने वालीं विशेष ट्रेनें शत प्रतिशत पंक्चुअल हो गई हैं।
तीनों डिवीजन आगरा, झांसी और प्रयागराज ने एक या अधिक दिनों पर ट्रेनों को 100% समय से चलाने के स्तर को प्राप्त किया है।
13 जून को झांसी डिवीजन ने सभी 26 ट्रेनें समय पर चलाकर यह दुर्लभ उपलब्धि हासिल की। पहले प्रयागराज डिवीजन ने 10 जून को 100% पंक्चुअलिटी हासिल की थी जबकि आगरा डिवीजन ने इस महीने में रिकॉर्ड 4 बार 1, 3, 5 और 12 जून को 100% समयपालनता की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
उ.म.रे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी के अनुसार तीनों डिविजन के उत्कृष्ट योगदान के साथ उत्तर मध्य रेलवे ने जून में 92% की असाधारण समयपालनता बनाए रखी है।
पारंपरिक रूप से समयपालनता की गणना मंडलों और क्षेत्रीय रेलों के सीमाओं के आधार पर की जाती है, जो किसी ट्रेन के डिवीजन या ज़ोन के अधिकार क्षेत्र के लिए निर्धारित समय के विरुद्ध वास्तविक लिए गए समय के आधार पर निकाला जाता है। परंतु उत्तर मध्य रेलवे, एक पायदान आगे बढ़ते हुए इसके अतिरिक्त सभी प्रमुख स्टेशनों पर प्रत्येक ट्रेनों के समय से चलने की निगरानी करना शुरू कर दिया है। यह न केवल प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेन के पहुचने के समय की निगरानी में कारगर होगा बल्कि प्रयागराज जैसे डिवीजन जिसमें गाजियाबाद से पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच लगभग 750 किलोमीटर की लंबाई है उनपर ट्रेनों को समय से चलाने में अत्यंत सहायक होगा।
90% से अधिक समयपालनता के साथ विशेष यात्री ट्रेनें चलाने के अलावा, उत्तर मध्य रेलवे मालगाड़ियों की उत्कृष्ट औसत गति भी बनाए हुए है। उत्तर मध्य रेलवे पर 01 अप्रैल से 10 जून तक गुड्स ट्रेन की औसत गति 42.37 किमी/ घंटा है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि से 73 % अधिक है।