लूट की मछली, डीसीएम समेत अभियुक्त गिरफ्तार

73

प्रतापगढ़। कल दिनांक 15.10.2022 को मछली लदी हुई एक ट्रक (डीसीएम) नं0 एमएच 46 बीपी 3786 को इनोवा कार सवार 04 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ट्रक(डीसीएम) को रोककर ट्रक ड्राइवर व ट्रक में बैठे अन्य 02 व्यक्तियों के साथ मारपीट कर घायल कर देने व मछली लदी हुइ ट्रक, मोबाइल व कुछ पैसे को लूट ले जाने के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 930/2022 धारा 394, 504, 506 भादवि बनाम इनोवा कार सवार 04 व्यक्ति अज्ञात के पंजीकृत किया गया था।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल द्वारा उक्त अभियोग के अनावरण/ गिरफ्तारी हेतु संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में आज दिनांक 16.10.2022 को थाना कोतवाली नगर के उ0नि0 श्री दौलत यादव मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र के ताला रोड़ के पास से एक अभियुक्त मोहम्मद जीशान पुत्र मुराद अली नि0 स्टेशन रोड़ सीताराम गली भगवा थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर थानाक्षेत्र के चिलबिला स्टेशन के पास से लूट की मछली सहित डीसीएम वाहन बरामद किया गया।

पूछताछ का विवरणः- गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछतांछ में बताया गया कि बरामद गाड़ी में मछली लदी हुई थी जिसकी जानकारी मेरे साथी तालिब जो फूलपुर प्रयागराज का रहने वाला है ने बताया कि यह गाडी मुम्बई से फूलपुर आ रही है तालिब अपने 02 अन्य साथियों के साथ मुझे इनोवा कार से साथ लेकर माल लूटने की योजना बनायी थी। हम सभी लोग राजापुर के पास ओवरटेक कर डीसीएम में बैठे 03 व्यक्तियों को अपनी इनोवा कार में बांध दिये तथा डीसीएम को लेकर भाग गये। लूटे गये मोबाइल व पैसे तालिब अपने दोस्तों के साथ ले गया है।

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

Click