रायबरेली। आजाद शक्ति सेवा संगठन की ओर से जब से कोविड_19 या केरोना नामक वैश्विक महामारी की वजह से लॉक डाउन हुआ है तब से लगातार एक मुहिम चलाई जा रही है जिसमें भूखे को भोजन और दिहाड़ी मजदूर को राशन पहुंचाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। संगठन के साथियों के सहयोग से व समाज के कुछ सहयोगियों के सहयोग से संगठन के द्वारा यह मुहिम चलाई जा रही है जिसमें आजाद शक्ति सेवा संगठन के द्वारा रोज 300 लंच पैकेट गरीब असहाय विकलांग मानसिक विक्षिप्त दिहाड़ी मजदूर मलिन बस्ती में इनका वितरण होता है।
आजाद शक्ति सेवा संगठन की ओर से इस मुहिम में थोड़ा सा इजाफा करते हुए रोज पांच ऐसे परिवारों को जो अपना भोजन का इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं उनको राशन मुहैया कराए जाने का कार्य कर रहा है जिसमें आटा दाल चावल तेल नमक मसाला प्याज आदि सारी चीजें हैं उपलब्ध कराई जाती है। संगठन आगे और रोज 5 परिवारों को राशन उपलब्ध कराए जाने की योजना बना रहा है जिनमें सभी 11 परिवारों को कम से कम 15-15 दिन का राशन दिया जाएगा।आजाद तक कि सेवा संगठन के इस कार्यक्रम में संगठन के अपने पदाधिकारियों के द्वारा स्वयं भोजन पकाने से लेकर भोजन पहुंचाने तक के कार्यों को स्वयं ही किया जा रहा है। संगठन के कार्यों में संगठन के निम्न पदाधिकारियों का सहयोग बढ़-चढ़कर मिलता रहा है संतोष सोनकर विकासनगर, कौशलेंद्र सिंह उर्फ पप्पू विकासनगर, अजय चौधरी पुलिस लाइन, हरि कुमार पुलिस लाइन, संदीप तिवारी अमरीश पुरी कॉलोनी, रितेश श्रीवास्तव कैपिटल सिनेमा, नीरज शर्मा अमरीश पुरी कॉलोनी, भोलू सोनकर, मोनू सिंह पुलिस लाइन चौराहा आदि साथियों का रोज हर तरह का सहयोग करके संगठन के द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम को सफल बनाया जाता है।
अब तक आजाद शक्ति सेवा संगठन की मुहिम में जिन प्रमुख सहयोगियों ने किया है, उनमें सत्येंद्र अवस्थी उर्फ लाला अवस्थी, अनिमेष श्रीवास्तव सिंपल चौहान, वैभव श्रीवास्तव, रितेश श्रीवास्तव, अनेंद्र सिंह, संजय सिंह, दीप तिवारी, मोहन मुरारी श्रीवास्तव, मोहम्मद वसीम और इजहार यह प्रमुख सहयोगी हैं, जिन के सहयोग से संगठन की मुहिम अब तक सफलतापूर्वक चल रही है संगठन के सहयोगीयों ने संगठन के पदाधिकारियों को आश्वस्त कराया है कि वह भविष्य में भी ऐसी आपदा विपदा के समय संगठन का यथासंभव सहायता करने का कार्य करेंगे।