लॉकडाउन में तड़तड़ा के चली लाठियां, एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल

119

इनपुट – सन्दीप फ़िज़ा

सरेनी (रायबरेली)। शौचालय की नींव खोदने को लेकर दो गुटों में लाठी डंडा चलने से दोनों पक्षों के एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है। सरेनी थाना क्षेत्र के पीथूपुर गांव के रहने वाले सोनू कुमार आज शाम करीब 5:00 बजे अपने दरवाजे पर शौचालय के गड्ढे की नींव खोद रहे थे तभी गांव के महेंद्र प्रताप सिंह व प्रिंस श्रीवास्तव आ गए और गालियां देने लगे मना करने पर एक पक्ष से महेंद्र प्रताप,प्रिंस,समीर वंश बहादुर, अमरेंद्र प्रताप, दिव्यांश सिंह, आशू लोधी, अवनीश सिंह, तत्सत सिंह व दूसरे से राजबहादुर, बुद्धि लाल पंकज, नीरज, सुमित, सोनू, सूरज एक दूसरे पर लाठी डंडा से हमला कर दिया। परिजनों ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज चल रहा है।सोनू कुमार लोधी की ओर से जहां महेंद्र प्रताप सिंह प्रिंस श्रीवास्तव वंश बहादुर अमरेंद्र प्रताप दिव्यांश सिंह आशू लोधी अवनी सिंह तत्सत सिंह वही महेंद्र प्रताप ने राजबहादुर पंकज नीरज सुमित सोनू सूरज के खिलाफ थाने में तहरीर दी है इस बाबत कोतवाल अजीत कुमार बिद्यार्थी का कहना है कि दोनों पक्षों से तहरीर मिल गई है डॉक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है मुकदमा लिख कर कार्रवाई की जाएगी।

Click