लॉकडाउन में भूखे पशुओं को खिलाया हरा चारा

13

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड (महोबा) लॉकडाउन की वजह से जब गरीबों को दो जून की रोटी के लिए जद्दोजहद करना पड रही है ऐसे में पशुओं को चारा मिलना और भी दुश्वार हो गया है।

भोजन की तलाश में मारे मारे भटक रहे पशुओं को स्थानीय लोगों ने हरा चारा जुटाकर मूक पशुओं को राहत प्रदान की है।

लॉकडाउन के चलते जहां प्रशासन और समाजसेवी संस्थाएं जरूरतमंद परिवारों को भोजन उपलब्ध करवा रहीं हैं, वहीं बेसहारा पशुओं के लिए चारे की समस्या पैदा हो रही थी। गांव के कुछ युवकों ने हरे चारे की व्यवस्था की है। लॉकडाउन चल रहा है, इसलिए बेसहारा पशुओं को चारा नहीं मिल पा रहा था क्योंकि लोग अपने घरों में रह रहे थे। इसलिए इनके चारे की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। गौ भक्तों ने आमजनों से अपील की है कि वे इस कार्य में अपना सहयोग अवश्य दें।

गाँव में अभियान चलाकर आवारा पशुओं के खाने की व्यवस्था की गई है ताकि कोई भी पशु भूखा न रह पाए।

Click