वार्डो के सभासदों को सम्मानित किया गया

17

महोबा , जीरो वेस्ट इवेन्ट के अन्तर्गत आयोजित स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा में नगर के तीन वार्डो ने क्रमषः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्राप्त किया, जिस पर सम्बन्धित वार्डो के सभासदों को सम्मानित किया गया।

सोमवार को नगर पालिका परिशद महोबा द्वारा स्वच्छ भारत मिषन के अन्तर्गत स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन के माध्यम से स्वच्छता के उद्देष्य से वार्डो में किये गये कार्यो के आधार पर वार्डो को रैंक प्रदान की गयी। स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा में वार्ड क्रमांक-25 मलकपुरा ने प्रथम, वार्ड क्रमांक-21 हवेली ने द्वितीय तथा वार्ड क्रमांक-20 मगरियापुरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के संयोजक जिला कार्यक्रम प्रबन्धक स्वच्छ भारत मिषन-नगरीय जन्मेजय सिंह ने बताया कि जीरो वेस्ट इवेन्ट के प्रारूप पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन अधिषासी अधिकारी अवधेष कुमार जी के कुषल निर्देषन में किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष डॉ0 सन्तोश चौरसियाद्वारा की गई तथा स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले वार्डो के सभासदों एवं सभासद प्रतिनिधियों षैलेन्द्र पाण्डेय एवं जागेष्वर चौरसिया को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अधिषासी अधिकारी अवधेष कुमार, दीपक कुमार वरिश्ठ सलाहकार जियो स्टेट सहित सभासदगण एवं पालिका कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डीपीएम जन्मेजय सिंह ने किया। स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के ब्रांण्ड एम्बेसडरों सम्मान समारोह महोबा सोमवार को पालिका सभागार कक्ष में भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिषन के अन्तर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के अन्तर्गत चयनित ब्रांण्ड एम्बेसडर बुन्देली समाज के संयोजक एवं समाजसेवी ताराचन्द्र पाटकार, श्रीमती सरगम खरे, प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इण्टर कालेज एवं पत्रकार अनुज षर्मा को पालिकाध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया।

अधिषासी अधिकारी अवधेष कुमार ने नव-नियुक्त ब्रांण्ड एम्बेसडरों को उनके दायित्वों के सम्बन्ध में विस्तार से बताया एवं ब्रांण्ड एम्बेसडरों से सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिषन के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं में अपना योगदान करने की अपेक्षा की, जिस पर सभी ब्रांण्ड एम्बेसडरों ने नगर पालिका परिशद के स्वच्छता कार्यक्रमों में अपने अपने सहयोग के लिए आष्वस्त किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम जीरो वेस्ट इवेन्ट के रूप में मनाया गया।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click