रायबरेली-सरकारी तंत्र का कमाल राशन कार्ड के नाम पर खेल, एक परिवार के दो अलग राज्यो में एक ही id नम्बर से दो अलग अलग राशन बने हुए है आपको बताते चले मामला सदर तहसील क्षेत्र के इंद्रा नगर मोहल्ले का जहाँ की निवासी सुषमा गौड़ ने अपने लिए परिवार का राशन कार्ड बनवाने के ऑनलाईन आवेदन किया था आवेदन के कुछ दिनों बाद जब आवेदिका ने अपने राशन कार्ड का स्टेटस चेक कराया तो वो चौक गई क्योंकि उसे जब राशन कार्ड के ऑफिस के कर्मचारी ने बताया कि आपके नम्बर का राशन कार्ड राजस्थान में भी चल रहा हैं जब आवेदक ने इसकी शिकायत सम्बंधित कार्यलय में की तो उसे पता चला कि उसका कार्ड डुप्लीकेसी मामले में आने के कारण कैंसिल कर दिया गया हैं लेकिन कार्ड धारक ने बताया कि राजस्थान में अभी भी दूसरा उनके नाम से राशन कार्ड एक्टिव दिखा रहा हैं।
वही नए राशन कार्ड बनाने में बड़ी लापरवाही सामने आई है। जो लोग पात्र है उनकी सारी रिपोर्ट भी लग गई हैं उसके बावजूद भी साइट में उसको नही चढ़ाया गया जिससे पात्र राशन कार्ड बनने की आस में रोज जिला आपूर्ति अधिकारी के कार्यालय का चक्कर रोज लगा रहे,बावजूद पात्र लोगो को केवल निराशा ही हाथ लग रही हैं,वही ऐसे भी मामले सामने आए जिनमे पहले जिन्होंने राशन कार्ड के लिए आवेदन कर रखा था उनके राशन कार्ड साइट में नही चढ़े थे ,लेकिन जिन्होंने बाद में आवेदन किया था उनके राशन कार्ड बन गए थे ,जिसको देखकर भी राशन कार्ड धारकों में शक की स्थिति बनी हुई हैं
कार्ड धारकों ने रिपोर्ट्स टुडे को बताया कि अगले महीने से अधिसूचना लगने वाली हैं अगर अधिसूचना लग जायेगी तो उनके राशन कार्ड नही बन पाएंगे और फिर अधिसूचना खत्म होने के बाद फिर से आवेदन करना पड़ेगा ,ऐसे सवाल आमजनमानस के सवाल जिला प्रशासन के लिए चुनौती बनकर सामने आ रहे हैं जिला प्रशासन इस पर क्यो नही ध्यान नही दे रहा हैं ये एक सोचनीय विषय हैं
अनुज मौर्य रिपोर्ट