महोबा अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम व क्षेत्राधिकारी चरखारी उमेश चन्द्र के निकट पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम मे थानाध्यक्ष चरखारी श्री गणेश कुमार द्वारा टीम का गठन किया गया। जिसमें उ0नि0 राजकुमार यादव मय हमराह उ.नि.मधुरेश त्रिपाठी आगामी गणतन्त्र दिवस पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कस्बा चरखारी में भ्रमणशील थे इसी दौरान मुखबिर खास की सूचना के आधार पर 2 नफर वांछित अभियुक्त 1. गोलू खंगार पुत्र स्व.राघवेन्द्र उर्फ वीरेन्द्र खंगार निवासी ग्राम वरमा थाना बड़ा मलहेरा जनपद छतरपुर(म.प्र.) 2. अभि अहिरवार पुत्र राजू अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बगरौन थाना चरखारी जनपद महोबा को कस्बा चरखारी से चोरी की मोटर साइकिल टी.वी.एस. स्टार सिटी 110 रजिस्ट्रेशन न. UP95E1119 व अभि. गोलू खंगार से 01 अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर क्रमश: मु.अ.सं. 14/24 धारा 41/411 भादवि व मु0अ0सं0 15/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्तगणो को मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया गिरफ्तार अभियुक्तगण गोलू खंगार पुत्र स्व.राघवेन्द्र उर्फ वीरेन्द्र खंगार नि.ग्राम वरमा थाना बड़ा मलहेरा जिला छतरपुर म.प्र. अभि अहिरवार पुत्र राजू अहिरवार उम्र 19 वर्ष नि.ग्राम बगरौन थाना चरखारी जनपद महोबा
बरामदगी एक अदद मोटर साइकिल टी.वी.एस. स्टार सिटी 110 रजिस्ट्रेशन न. UP95E1119 2.एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 राजकुमार यादव 2.उ.नि.मधुरेश त्रिपाठी
3.का.दीपक मौर्या थाना चरखारी
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
वाहन चोरी व अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार
Click