रिपोर्ट – मोजीम खान
अमेठी– तहसील क्षेत्र के किसान मजदूर के दो बेटों ने हाईस्कूल परीक्षा में अमेठी जिला में प्रथम व चौथा स्थान प्राप्त करके क्षेत्र का नाम रोशन किया था जिसको लेकर रविवार को विधायक ने मेधावी छात्रों के आवास पहुँचकर सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
क्षेत्र के राजफत्तेपुर निवासी हाईस्कूल के छात्र यश पांडेय पुत्र अम्बरेश कुमार पांडेय ने 91.5% अंक प्राप्त करके जिले में प्रथम स्थान हासिल किया था गौरतलब रहे कि यश पांडेय के पिता पेशे से किसान है वही विनोद कुमार पुत्र साहब दीन निवासी पूरे डिहवा मजरे राजफत्तेपुर ने 90.16% अंक प्राप्त करके जिले में चौथा स्थान प्राप्त कर किया है विनोद कुमार के पिता भी किसान है।उक्त दोनों छात्रों ने विद्यालय परिवार के साथ क्षेत्र को गौरवान्वित किया छात्रों द्वारा सफलता हासिल करने पर क्षेत्रीय विधायक राजा मयंकेश्वर शरण सिंह ने शनिवार को उनके आवास पहुंचकर उन्हें बधाई दी विधायक ने कहा कि
मेहनत से शिक्षा जगत में जिले में नाम रोशन करने वाले छात्रों ने तिलोई क्षेत्र का नाम रोशन किया है विधायक ने छात्रों की भविष्य की कामना की है इस मौके पर कुंवर मृगांगकेश्वर शरण सिंह,ब्लाक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह मुन्ना सिंह धर्मेश मिश्रा रंजीत सिंह सुजीत पांडे रंजीत पांडे आदि मौजूद रहे।