विधायक ने नारियल तोड़ के सड़क चौड़ीकरण की शुरुआत कराई

26

रिपोर्ट – मोजीम खान

अमेठी-2मई 2019 को सिंहपुर क्षेत्र के कुकहा रामपुर स्थित जागृति इंटर कालेज में चुनावी नुक्कड़ सभा में स्मृति ईरानी के सम्मुख स्थानीय विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह ने स्मृति ईरानी के समक्ष हैदरगढ़- सेमरौता मार्ग के चौड़ी करण व टिकरी माइनर में टेल तक पानी पहुंचाने की मांग रखी थी।और उसी समय अपने उद्बोधन में स्मृति ईरानी ने विजयी होने पर इन दोनों मूलभूत समस्याओं पर अमल का अस्वाशन दिया था।विजयी होने के तुरंत बाद विधायक ने उन्हें अपना वादा याद दिलाते हुए दोनो समस्याओं पर अपनी पैरवी शुरू कर दी थी जिसका परिणाम रहा कि रबी फसल के सीजन से टिकरी माइनर में पानी आना शुरू हो गया था और चुनाव के चौदह माह बाद बृहस्पतिवार को विधायक ने नारियल तोड़कर मार्ग के चौड़ीकरण की शुरुवात करायी।

विधायक ने कहा कि प्रथम चरण में हैदरगढ़ सेमरौता मार्ग पर सोलह किमी में 12 करोड़ 41लाख 91हजार की लागत से मार्ग की सात मीटर चौड़ाई पूरी की जाएगी तत्पश्चात पूरा मार्ग एक साथ बनेगा।इसके पूर्व मार्ग चौड़ीकरण का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक से सेमरौता वासियों ने अगरबत्ती व नारियल तुड़वाकर प्रसाद भी बांटा। मार्ग के चौड़ीकरण की शुरुवात से क्षेत्रीय नागरिकों में खुशी की लहर है।इस अवसर पर तिलोई ब्लाक प्रमुख कृष्णकुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह,अवनींद्र सिंह,सत्यप्रकाश साहू,आशीष मिश्र,अर्जुनसिंह भदौरिया, मौजूद रहे।

Click