विद्युत विभाग के अधिकारियों की शह पर ठेकेदार ने ग़रीब किसानों के खेतों में अवैध तरीके से पोल गाड़े

22

विधुत विभाग के अधिकारियों की शह पर ठेकेदार ने ग़रीब किसानों के खेतों मेँ अनियमित व स्वीक्रत नक्शे को ताक पर रख अवैध तरीके से जबरन पोल गाड़कर निकाली 33 kv विधुत लाइन, दर्जनों हरे पेड़ो को बिना स्वीक्रती के काटा

रिपोर्टर- हरिश्चंद्र राजपूत

हमीरपुर -पूरा मामला जनपद हमीरपुर के सरीला कस्बा का है!जहाँ पर विधुत विभाग के निजी कम्पनी को दिये गये ठेका के ठेकेदार पर किसानों ने खेतों मेँ अनियमितता अपनाते हुऐ जबरन खम्बे गाड़कर 33kv विधुत लाइन निकालने व हरे पेड़ काटने व खेतो की रास्ता बन्द का आरोप लगाया है.

vo-आपको बता दें कि कस्बा सरीला के किसान उषा देवी, कल्लू यादव , राकेश यादव , अमित सहित आधा दर्जन से अधिक किसानों ने बताया कि उनके छोटे छोटे खेत पावर हाउस के नजदीक है .जिनमें विधुत विभाग के प्राइवेट ठेकेदार व जे ई एस डीओ लाईन द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना व अनुमति के उनके खेतों से जबरन पोल गाड़कर अनियमित तरीके से विधुत लाइन को खीचा जा रहा है.जिस कारण किसानों के खेतों के पास मेँ लगे वर्षों पुराने दर्जनों हरे पेड़ उक्त ठेकेदार द्वारा काट दिये गये है और कई जगह पर रास्ते मेँ पोल गाड़ दिये है जिससे वाहनों की आवाजाही मेँ अवरोध उत्पन्न होगा और उन्होने बताया की विधुत लाइन को U शेप मेँ निकाला जा रहा है जबकि I शेप मे किसान जगह देने को तैयार है जिससे अनावश्यक लगे ज्यादा पोल और तार पर विभाग का लाखो रुपए का नुकसान बचाया जा सकता है वहीँ अगर लाइन को सीधे निकाला जाता तों कम दूरी होने के कारण कम खम्भा व तार लगते.किसानों ने जब ठेकेदार से इस बारे मेँ बात करनी चाही तों उसने अभद्रता की और धमकी देते हुऐ कहा की लाइन यही से निकलेगी.इस मामले मेँ किसानों ने ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से उच्च अधिकारियों ,शासन-प्रशासन को शिकायत भी की लेकिन ठेकेदार और विभाग की सांठगांठ और हनक के आगे प्रशासन चुप्पी साधे हुऐ है और किसानों को न्याय मिलता दिखाई नही दें रहा है.अब देखना यह है कि इन पीड़ित किसानों को कब तक न्याय मिल पाता है या नही.

Click