रायबरेली। जिले में शहरी क्षेत्र के स्कूलों में पढ़ने वाले विशेष बच्चों के आधार कार्ड बनने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और उन्हें सरकार की तरफ से जो भी सुविधाएं मिलनी चाहिए वह आधार कार्ड को बैंक के खाते से जोड़कर दिया जा रहा है। । यह बात खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र प्रियंका सिंह ने पुलिस लाइन में बीआरसी कार्यालय में एक मीटिंग के दौरान कही।
प्रियंका सिंह ने कहा कि हमारे यहां शहरी क्षेत्र में 134 विशेष बच्चे नामांकित हैं। जिनमें से 128 बच्चों के आधार कार्ड बन चुके हैं । जिसके लिए हमारे शहरी क्षेत्रों में तीनों स्पेशल टीचर सुमन देवी, जया शुक्ला व आशा का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा है। तीनों टीचरों ने कड़ी मेहनत से सभी के नामांकन करवाने व आधार कार्ड बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
जिन स्पेशल बच्चों के आधार कार्ड बनने बड़े मुश्किल थे। उनके आधार कार्ड को भी इन टीचरों ने मिलकर बनवा दिए। जोकि सराहनीय है। सिविल लाइन पर आधार जन सेवा केंद्र पर इन टीचरों द्वारा ले जाकर बच्चों आधार कार्ड बनवाया गया। क्योंकि डीपीटी के तहत जो भी बच्चों के पैसा ट्रांसफर होता है उसके लिए आधार कार्ड अनिवार्य रहता है ।आधार कार्ड ना होने की वजह से उन्हें सरकारी लाभ नहीं मिल पाता ।मेरी टीम इसी तरह से काम करेगी तो समेकित शिक्षा को हम अच्छे तरीके से शहरी क्षेत्र में लागू कर पाएंगे। इस दौरान उन्हें शहरी क्षेत्र की तीनों स्पेशल टीचरों से बच्चों की स्थिति के बारे में भी विस्तृत जानकारी भी ली।
अनुज मौर्य रिपोर्ट