चित्रकूट । आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले विश्व योग दिवस की तैयारियों को लेकर चित्रकूट के दीनदयाल शोध संस्थान अन्तर्गत जे आर डी टाटा आरोग्यधाम में योग जन जागरूकता अभियान के नाम से पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के माध्यम सोशल डिस्टेंस के साथ साथ योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 2 से 6 जून तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर में स्थानीय लोगों के साथ-साथ महिलाएं और बच्चे भी भाग ले रहे हैं। इस शिविर में प्रशिक्षित होने के बाद प्रशिक्षक अलग-अलग केंद्रों में जाकर 7 से 21जून तक योग का अभ्यास कराएंगे। जिसके लिए सम्पूर्ण चित्रकूट क्षेत्र अंतर्गत में आधा सैकड़ा से अधिक केंद्र बनाये गये है। आम जनमानस को योग प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों में से 12 समूहों का निर्माण किया गया है। यही लोग चित्रकूट के 50 किलो मीटर की परिधि के अन्तर्गत आने वाले केंद्रों पर जाकर योग सिखाएंगे। जिसके लिए प्रत्येक केंद्र में एक पुरुष और एक महिला प्रशिक्षक को भेजे जाने की योजना है। कोरोंना प्रोटोकोल के तहत बड़े एवम् सामूहिक कार्यक्रम में रोक के चलते छोटे केंद्र बनाकर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को योग से जोड़ने के साथ ही स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा सके।
Click