कुलपहाड ( महोबा ) , गुरुगोविंद सिंह के बेटों की शहादत के अवसर पर कुलपहाड के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में लेखन प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्टूडेंट्स ने वीर बाल दिवस से संबंधित कवितायें व निबंध लिख कर गुरु गोबिंद सिंह के बाल वीरों को नमन करते हुए शब्द सुमन अर्पित किए। छात्रों ने अद्भुत जीवंत चित्रकारी करके श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्रतियोगिता क्लास 6th से 10th के स्टूडेंट्स के लिए रखी गई।
लेखन प्रतियोगिता में जूनियर सेक्शन से क्लास 6th के मानव यादव ने प्रतियोगिता आपने नाम की। वहीं सीनियर सेक्शन में क्लास 9th से आसेंद्र ने अपनी लेखनी का जादू बिखेरते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कला प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स ने पेंसिल स्केच ड्राइंग एवं पेंटिंग करके शानदार चित्र बनाए। पेंसिल स्केच ड्राइंग में क्लास 9th से पावनी गुप्ता , प्रज्ञा राजपूत एवं मृगांक क्रमशः पहले ,दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। कलरफुल पेंटिंग वर्क करके क्लास 9th की निष्ठा सिंह प्रथम, तबाना दानिश एवं अंश स्वर्णकार संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे। पोस्टर चित्रकारी में क्लास 10th की निष्ठा सोनी ने बेहतरीन कला का प्रदर्शन करते हुए अपने पोस्टर में वीर बाल शहीदों को जीवंत कर दिया जिन्हें प्रिंसिपल सर एवं डायरेक्टर सर द्वारा सराहा गया।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
वीर बाल दिवस पर छात्रों ने बिखेरे हुनर के रंग
Click