वैवाहिक बंधन में बंधे तीन जोड़े

18

दोसर वैश्य परिवार के तीन युगलों ने अग्नि को साक्षी मानकर लिए सात फेरे। लालगंज रायबरेली दोसर वैश्य परिवार के तीन युगलों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए वही वर-वधू ने नगर के प्रसिद्ध मंदिरों में माथा टेक कर मंगल जीवन की कामना की।
कस्बे के श्री दोसर वैश्य परिवार के तत्वाधान में बाईपास रोड स्थित उमा गेस्ट हाउस में आयोजित श्री दोसर वैश्य आदर्श सामूहिक विवाह उत्सव में रघुनाथगंज की अनन्या गुप्ता का मुंबई के अमित कुमार के साथ रामपुर की ललिता गुप्ता का खीरों के रोहित गुप्ता के साथ मिर्जापुर की सोनालि का सेमरी के सत्यम गुप्ता के साथ विधि विधान के साथ धूमधाम से विवाह संपन्न हुआ। इससे पूर्व कस्बे के गल्ला मंडी स्थित सेठ शिव दुलारेशाह मंदिर से बारात गाजे-बाजे के साथ निकली जो सराफा मंडी स्थित शीतला मंदिर भैरवनाथ मंदिर महात्मा गांधी मार्ग स्थित विष्णु मंदिर सब्जी मंडी स्थित बालाजी मंदिर में पूजन अर्चन करते हुए समारोह स्थल पहुंची जहां पर भक्तिमय संगीत के बीच वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया गया। तत्पश्चात संपूर्ण गृहस्थी के साथ 3 जोड़ों की मार्मिक विदाई की गई वही इस सामूहिक विवाह उत्सव में वर कन्या पक्ष सहित बारातियों के लिए उच्च कोटि की स्वागत की व्यवस्था की गई इस अवसर पर बाबा हरि शंकर गुप्ता नागेंद्र गुप्ता रंजन लाल गुप्ता केसी गुप्ता लक्ष्मी शंकर गुप्ता हनुमान प्रसाद गुप्ता रामबाबू गुप्ता सूर्य कुमार खन्ना पीके गुप्ता कृष्ण कुमार गुप्ता दीप चंद गुप्ता टिंकू गुप्ता दिनेश चंद गुप्ता संजय गुप्ता शिवम गुप्ता अर्पित गुप्ता सतीश गुप्ताआलोक गुप्ता बिंदा प्रसाद डॉ लवी व डॉ हिमांशु गुप्ता सहित दोसर वैश्य परिवार का सराहनीय योगदान रहा।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click