रिपोर्ट- Sandeep kumar
रायबरेली!सहारा क्लब लोधवारी की ओर से हर साल वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की जाती है।सहारा क्लब की ओर से इस साल प्राथमिक विद्यालय वॉलीबॉल ग्राउंड ग्राम सभा (लोधवारी)में क्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नीरज सिंह ने फीता काट कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।जिसके बाद वाॅलीबाल टूर्नामेंट प्रारम्भ हुआ। जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों से लगभग 15 से 20 टीमें हिस्सा लेने पहुंची।क्लब के सभी सदस्यों में उत्साह देखने को मिला और साथ ही खिलाड़ियों में भी उत्सुकता और उत्साह दोनों देखा जा सकता था!इस दौरान नीरज सिंह ने कहा कि खेल मानव जीवन का अहम हिस्सा है!खेलना स्वास्थ्य व शरीर के लिए लाभदायक होता है और खेल से मानव जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार होता है इसलिए दिन में एक से डेढ़ घंटा खेलना चाहिए,क्योंकि खेल से शरीर स्वस्थ्य रहता है और स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास होता है!