व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा – जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल

12

कुलपहाड ( महोबा )- उद्योग व्यापार मंडल के अधिवेशन में जिलाध्यक्ष ने कहा कि व्यापारियों की कोई जाति या धर्म नहीं होता। व्यापारी बारह बारह घंटे सर्दी , गर्मी , बरसात में अपनी सेवायें देता है इसके वावजूद व्यापारी की सेवाओं के बदले इनाम न मिले तो उसका उत्पीडन भी नहीं हो। व्यापारी समाज अब संगठित है और उसका उत्पीडन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।कुलपहाड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संतोष चतुर्वेदी ने कृषि उत्पादन मंडी समिति का निर्माण कराए जाने का मुद्दा रखा। उन्होंने नेशनल हाईवे द्वारा सड़क की नापजोख न होने एवं बस स्टेंड के उजडे दुकानदारों का मुद्दा उठाया। उन्होंने अतिशीघ्र सड़क का निर्माण करवाने की मांग की जिससे व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बनवाकर व्यापार शुरू कर सकें।जिलाध्यक्ष भागीरथ नगाइच ने व्यापारियों से कहा कि वे नियम कानून के तहत कार्य करें। किसानों से किसान बही की नकल लेकर उनके खाते में पैसा ट्रांसफर करें। उन्होंने कहा कि मंडी में कार्य करने वाला व्यापारी हमेशा प्रताड़ित होता है। इस संबंध में प्रदेश के आवाहन पर हम लोग प्रदेश व्यापी आंदोलन करने को मजबूर हो जाएं। व्यापारी संगठित रहें और संगठन में ही शक्ति है।अधिवेशन में जिला महामंत्री उमेश लक्षकार , बनवारी लाल गुप्ता प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल आलोक कुमार खरे जिला निर्वाचन अधिकारी व्यापार मंडल, रवि खरे जिला प्रभारी को शाल ओढाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष संतोष चतुर्वेदी , महामंत्री सुरेंद्र कुमार अग्रवाल , जगदीश सोनी , भोला यादव , युवा अध्यक्ष राहुल अग्रवाल , महामंत्री सुनील अग्रवाल , कल्पित अग्रवाल संरक्षक राजेंद्र कुमार रावत , प्रमोद कुमार अग्रवाल , सुरेश कुमार सोनी , रामराजा सोनी प्रचार मंत्री , शेख मुन्ना , नदीम खान सहित लगभग आधा सैकड़ा व्यापारी मौजूद थे। कार्यक्रम का आयोजन महाराजा अग्रसेन स्कूल में आयोजित किया गया।

Click