रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी वरिष्ठ संवाददाता
बांदा–जिला उद्योग व्यापार मण्डल बांदा ने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। व्यापार मण्डल ने कहा कि व्यापारी अब बहुत ज्यादा टूट रहा है अब व्यापारी घर में बैठे बैठे न तो वो अपनी दुकान का किराया दे पा रहा है और ना वर्कर की शैलरी वा घर का खर्च चला पा रहा है। 4 से 5 घंटे सभी प्रकार की दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाय। व्यापारियों को अगर थोड़ी सी छूट नहीं मिलती है तो व्यापारी तवाह हो जायेगा। व्यापारी नेता शिवपूजन गुप्ता ने कहा कि पुलिस प्रशासन व्यापारियो के ऊपर लाठी चार्ज ना करें तो ही अच्छा होगा क्योंकि व्यापारी कोई डकैती नही डाल रहा है वो अपने जीविका चलाने के लिए थोड़ा सा व्यापार कर रहा है अगर नही करता है तो उसका खर्चा ना सरकार उठायेगी और ना ही प्रशासन इस लिए अन्य व्यापार भी खुलवाये जायँ। ज्ञापन में अध्यक्ष संतोष अनशन कारी जिला महामंत्री कमलेश गुप्ता उपाध्यक्ष महेश गुप्ता दीपक गुप्ता मंत्री सौरभ लछकार महेश प्रजाति राजेन्द्र मिश्रा एवं अन्य लोग शामिल रहे।