डलमऊ रायबरेली – डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप पर हिंदू देवी देवताओं पर गलत टिप्पणी करना एक युवक को महंगा पड़ गया। मामले की शिकायत होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। गौरतलब है कि डलमऊ क्षेत्र में एक व्हाट्सएप ग्रुप संचालित है। जिसमें लगभग एक दर्जन ग्रुप एडमिन है। जिसमें एक ग्रुप एडमिन के द्वारा हिंदू देवी-देवताओं पर अश्लील भाषाओं का प्रयोग करते हुए गलत टिप्पणी की गई। ग्रुप में शामिल एक युवक के द्वारा गलत टिप्पणी पर आपत्ति जताने पर उसे ग्रुप से हटा दिया गया। मामले की शिकायत युवक ने कोतवाली डलमऊ से की है। डलमऊ निवासी एक युवक ने कोतवाली प्रभारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि डलमऊ के मियां टोला के समीप रहने वाले एक युवक जोकि ग्रुप एडमिन है और उसके साथ में अन्य एक दर्जन लोग भी ग्रुप एडमिन है जिसमें से एक ग्रुप एडमिन के द्वारा ही ग्रुप में हिंदू देवी देवताओं के विरुद्ध गलत टिप्पणी की है। उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा समय-समय पर एडवाइजरी जारी की जाती है कि सोशल मीडिया पर किसी भी धर्म विशेष या समुदाय के विरुद्ध गलत टिप्पणी करना कानूनन जुर्म है। फिर भी लोग गलत टिप्पणियों से बाज नहीं आते हैं। क्षेत्राधिकारी डलमऊ आर पी साही ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप पर हिंदू देवी देवताओं के विरुद्ध अश्लील मैसेज करने का मामला संज्ञान में आया है। आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट